Gemini: हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्‍च हुआ Google का AI ऐप जेमिनी, ऐसे करें डाउनलोड

मंगलवार को गूगल ने इसे भारत में लॉन्च किया. ये हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में काम करेगा.

Source: Google

गूगल (Google) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल ऐप जेमिनी (Gemini App) को भारत में लॉन्च कर दिया है. मंगलवार को गूगल ने इसे लॉन्च करते हुए बताया कि ये हिंदी भारतीय भाषाओं में काम करेगा.

इस ऐप की मदद से यूजर्स बोल कर, टाइप कर के और फोटो की मदद से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं. इसके साथ ही अब गूगल मैसेज पर भी जेमिनी AI का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन भाषाओं में काम करेगा ऐप

जेमिनी ऐप अंग्रेजी के अलावा 9 भारतीय भाषाओं में काम करेगा, जिनमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.

कंपनी ने बताया, 'हम गूगल मैसेजेस में जेमिनी को ला रहे हैं, जिसके जरिए यूजर्स जेमिनी के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं'.

सुंदर पिचाई ने दी जानकारी

गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर लिखा, 'हम इन भाषाओं को जेमिनी एडवांस्ड और नए फीचर्स में जोड़ रहे हैं. वहीं, इंग्लिश में हम गूगल मैसेजेस में भी जेमिनी लॉन्च कर रहे हैं'.

'शानदार अनुभव मिलेगा'

जेमिनी एक्सपीरियंस के इंजीनियरिंग सेक्शन में वायस प्रेसिडेंट अमर सुब्रमण्य (Amar Subramanya) ने कहा, 'इसके अलावा, हम जेमिनी एडवांस्ड में नई डेटा एनालिस्ट क्षमताएं और फाइल अपलोड जैसी नई सुविधाएं भी ला रहे हैं, और साथ ही गूगल मैसेजेस में जेमिनी के साथ अंग्रेजी में चैट करने की क्षमता भी शुरू कर रहे हैं.'

कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.

  • यहां सर्च बॉक्स में 'Google Gemini' लिखकर सर्च करें.

  • यहां स्क्रीन पर आपको ऐप डिस्प्ले होगा.

  • इसे क्लिक कर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.

कंपनी ने कहा, 'फाइल अपलोड करने के साथ हम गूगल मैसेजेस में जेमिनी के चैट करने के फीचर्स को भी हम इंग्लिश में लॉन्च कर रहे हैं. iOS के लिए जेमिनी का एक्सेस अगले कुछ हफ्ते में गूगल ऐप पर आ जाएगा.

Also Read: Gemini 1.5 PRO हुआ लॉन्च, एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स