अदाणी एयरपोर्ट्स ने बनाया रिकॉर्ड! 7% की ग्रोथ के साथ मैनेज किया 10 लाख टन से ज्‍यादा कार्गो

AAHL ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 10,13,115 मीट्रिक टन कार्गो की सर्विस प्रोवाइड की, जो कि एयर कार्गो मार्केट में 30.1% हिस्सेदारी है.

Source: AAHL

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड कायम करते हुए 10 लाख टन से ज्‍यादा एयर कार्गो मैनेज किया. पिछले वित्त वर्ष (FY23) में इसने 9,44,912 मीट्रिक टन कार्गो मैनेज किया था, जिसकी तुलना में FY24 में 7% ग्रोथ दर्ज की.

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग के लिए ये उपलब्धि इसकी मजबूत ऑपरेटिंग क्षमता और एविएशन इंडस्‍ट्री में स्‍ट्रैटेजिक ग्रोथ दर्शाता है. अदाणी ग्रुप के लिए भी ये उपलब्धि एक मील का पत्‍थर है.

AAHL ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 10,13,115 मीट्रिक टन कार्गो की सर्विस प्रोवाइड की, जो कि एयर कार्गो मार्केट में 30.1% हिस्सेदारी है.

65% कार्गो इंटरनेशनल

वित्त वर्ष 2024 में, AAHL की कार्गो हैंडलिंग मुख्य रूप से इंटरनेशनल रही. कुल मैनेज्‍ड कार्गो का 65% इंटरनेशनल कार्गो था. ये उपलब्धि घरेलू एविएशन इंडस्‍ट्री में मजबूत स्थिति कायम रखते हुए दुनियाभर में कार्गो मैनेजमेंट में AAHL की दक्षता साबित करती है.

  • इंटरनेशनल कार्गो टन कुल 6,62,258 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 6,06,348 मीट्रिक टन की तुलना में 9% की ग्रोथ है.

  • कार्गो हैं‍डंलिंग में ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, खराब होने वाले सामान, इलेक्ट्रिकल्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग सामान जैसी वस्तुएं सामिल थीं.

  • एयर कार्गो के जरिए सामान अमेरिका(US), ब्रिटेन (UK), जर्मनी, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भेजे गए.

Source: AAHL
Source: AAHL

इन एयरपोर्ट्स का अहम रोल

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई), सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अहमदाबाद), चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लखनऊ), तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट , मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (गुवाहाटी) और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये कार्गो हैंडल किए गए.

AAHL में, हम परिचालन दक्षता के लिए लगातार नए मानक स्थापित कर रहे हैं. इस वित्त वर्ष में कार्गो टर्मिनल्‍स ने 10 लाख टन से अधिक कार्गो मैनेज करते हुए एक उपलब्धि हासिल की है. ये उपलब्धि भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरफ्रेट संचालन, दोनों में प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करती है.
अरुण बंसल, CEO, AAHL

2 पुरस्‍कार समेत कई उपलब्धियां

वित्तीय वर्ष 2023-2024 में AAHL ने कई उपलब्धियां हासिल की. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मार्च 2024 में वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड वॉल्‍यूम दर्ज किया. एयरपोर्ट को 2 बड़े अवार्ड मिले.

  • एयर कार्गो इंडिया 2024 में कार्गो एयरपोर्ट ऑफ द ईयर- रीजन इंडिया.

  • इंडिया कार्गो अवार्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ कार्गो एयरपोर्ट- दक्षता और डिजिटलाइजेशन.

इसने कुछ और उपलब्धियां अपने नाम की.

  • मुंबई में SACT ने ट्रेड पार्टनर्स की ओर से 100% वर्चुअल अकाउंट को लागू किया, जो घरेलू कार्गो संचालन में डिजिटलाइजेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है.

  • सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अहमदाबाद) ने 18 मई, 2024 को इंडिगो के पहले ए320 नियो मालवाहक को हैंडल किया.

  • चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लखनऊ) पर मार्च 2024 में सबसे ज्‍यादा 700 टन इंटरनेशनल कार्गो मैनेज किया.

AAHL ने चैलेंज ग्रुप, CMA CGM एयर कार्गो, एयर पेस, केन्या एयरवेज, इंडिगो और युगांडा एयरलाइंस जैसे नए फ्रेड ऑपरेशर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ा.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स का एक और रिकॉर्ड! फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर विशाल कंटेनर शिप ने मुंद्रा पोर्ट पर डाला लंगर

जरूर पढ़ें
1 Luggage Losers Airlines: देश में हर 72वें एयर पैसेंजर का सामान हो जाता है गुम; इस एयरलाइन का रिकॉर्ड बहुत खराब!
2 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
3 मार्केट वैल्यू के हिसाब से अदाणी पोर्ट्स दुनिया का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर बना, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ बनी वजह
4 देश की आर्थिक तरक्की ने पकड़ी रफ्तार, मार्च तिमाही में 7.8%, पूरे वित्त वर्ष 2024 में 8.2% रही GDP ग्रोथ
5 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ