अदाणी कॉनेक्‍स ने किया टेराविस्‍टा डेवलपर्स का अधिग्रहण, ₹296 करोड़ में हुई डील

टेराविस्टा के पास एक बड़ा भूखंड है और उसने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्टिविटीज शुरू करने के लिए सारे जरूरी लाइसेंस हासिल किए हैं.

Source: Gautam Adani twitter Handle

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) के ज्‍वाइंट वेंचर अदाणी कॉनेक्‍स (Adani ConneX Pvt.) ने 296.1 करोड़ रुपये में टेराविस्‍टा डेवलपर्स (Terravista Developers Pvt.) का पूर्ण अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंंग में इसकी जानकारी दी.

अदाणी कॉनेक्‍स (ACX) ने मंगलवार को टेराविस्टा की 100% हिस्सेदारी हासिल की, जिसका उद्देश्य इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सुविधाएं स्‍थापित करना है.

रिपोर्ट के अनुसार, टेराविस्टा ने अब तक अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू नहीं किया है. ये ट्रांजैक्‍शन रिलेटेड-पार्टी कैटगरी में आता है.

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

एक्‍सचेंज फाइलिंग के अनुसार टेराविस्टा, अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (Adani Infrastructure Developers Pvt.) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी-समूह (Group of Companies) के नियंत्रण में है.

टेराविस्टा (जिसे पिछले साल सितंबर में शामिल किया गया था) के पास एक बड़ा भूखंड (जमीन) है और उसने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्टिविटीज शुरू करने के लिए सारे जरूरी लाइसेंस हासिल किए हैं. ये अदाणी कॉनेक्‍स (ACX) के विस्‍तार में मदद करेगा.

Also Read: ICRA ने अदाणी टोटल गैस की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाकर 'AA' की, कंपनी की मजबूत होती वित्तीय स्थिति को बताया वजह