अदाणी एंटरप्राइजेज की अहम मीटिंग 28 मई को, फंड जुटाने पर विचार करेगी कंपनी

सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने और शॉर्टसेलर के सारे आरोपों को खारिज किए जाने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनी की शानदार वापसी हुई है.

Source: Gautam Adani twitter Handle

दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) मंगलवार को फंड जुटाने पर विचार करेगी.

कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए 28 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की मीटिंग है.

इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए निर्धारित कोड ऑफ कंडक्‍ट के तहत 23 मई से ट्रेडिंग विंडो बंद है. ये विंडो 28 मई को होने वाली मीटिंग के खत्म होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी.

पोर्ट्स से लेकर पावर सेक्‍टर की इस प्रमुख कंपनी के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 34% का उछाल देखा गया है और साल-दर-साल (YoY) आधार पर 19% की बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी ने की है शानदार वापसी

शॉर्टसेलर के आरोपों के बाद कंपनी का जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई 24 मई को हो गई और कंपनी उससे उबरते हुए आगे निकल गई है. शॉर्टसेलर के दावे के बाद पिछले साल फरवरी के अंत में अपने सबसे निचले स्तर से अब तक कंपनी के शेयर की कीमत लगभग तीन गुनी हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने और शॉर्टसेलर के सारे आरोपों को खारिज किए जाने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनी की शानदार वापसी हुई है.

मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए, अदाणी एंटरप्राइजेज का प्रॉफिट 38% बढ़ा. पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 3,335.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 2,421.6 करोड़ रुपये था. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 96,420.98 करोड़ रुपये रहा.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स का एक और रिकॉर्ड! फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर विशाल कंटेनर शिप ने मुंद्रा पोर्ट पर डाला लंगर

जरूर पढ़ें
1 Jefferies on Adani Group: ग्रोथ की लंबी छलांग को तैयार अदाणी ग्रुप, 100 बिलियन डॉलर कैपेक्‍स प्‍लान पर नजर