सेमीकंडक्‍टर मैन्युफैक्चरिंग में अदाणी ग्रुप की एंट्री, महाराष्ट्र में ₹84,000 करोड़ का निवेश; 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में गुरुवार को हुई इंडस्‍ट्री डिपार्टमेंट की कैबिनेट उपसमिति की बैठक में 4 बड़े प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी गई.

Source: NDTV Gfx

दिग्‍गज बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी ने अब चिप मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर फोकस किया है और वे इजरायज की टावर सेमीकंडक्‍टर (Tower Semiconductor Ltd.) के साथ पार्टनरशिप में एक प्‍लांट लगाने जा रहे हैं. महाराष्‍ट्र के पनवेल में लगाए जाने वाले इस सेमीकंडक्‍टर प्‍लांट में कुल 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 83,947 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में गुरुवार को हुई इंडस्‍ट्री डिपार्टमेंट की कैबिनेट उपसमिति की बैठक में 4 बड़े प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी गई. अदाणी ग्रुप और इजरायली कंपनी की साझेदारी वाला सेमीकंडक्‍टर प्‍लांट भी इन्‍हीं में से एक है.

प्‍लांट में क्‍या-क्‍या बनेगा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर टॉवर सेमीकंडक्टर कंपनी, महाराष्ट्र के पनवेल में एक प्लांट स्थापित करेगी, जिसमें एनालॉग और मिक्स्ड-सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट का निर्माण किया जाएगा. निवेश के पहले चरण में 58,763 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसके बाद दूसरे चरण में 25,184 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

चिप मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट से 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे. प्लांट में पहले चरण में हर महीने 40,000 वेफर्स का उत्पादन करने की क्षमता होगी, जो दूसरे चरण के बाद बढ़कर 80,000 वेफर्स/महीने हो जाएगी.

ये निवेश महाराष्ट्र के औद्योगिक परिदृश्य को नया आकार देने के प्रयासों का हिस्सा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र कैबिनेट उप-समिति ने कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कई और भी बड़े निवेशों को मंजूरी दी है.

इन प्रोजेक्‍ट्स को भी मंजूरी 

  • स्कोडा वोक्सवैगन, चाकन, पुणे

    • प्रोडक्‍ट्स: EV और हाइब्रिड कार

    • निवेश: ₹ 15,000 करोड़

    • रोजगार: 1,000 से अधिक जॉब क्रिएशन

  • टोयोटा किर्लोस्कर, छत्रपति संभाजीनगर, औरंगाबाद इं‍डस्ट्रियल सिटी

    • प्रोडक्‍ट्स: हाइब्रिड वाहन, प्लग-इन हाइब्रिड वाहन, ईंधन सेल EV, बैटरी EV

    • निवेश: ₹ 21,273 करोड़

    • रोजगार: 8,800 से अधिक जॉब क्रिएशन

NDTV मराठी की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्राजेक्‍ट्स से महाराष्ट्र को EV मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचान दिलाने में मदद मिलेगी. इससे पहले छत्रपति संभाजीगनर में JSW ग्रीन मोबिलिटी की EV मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्रोजेक्‍ट को मंजूरी मिल चुकी है.

Also Read: जय हिंद कॉलेज में बोले गौतम अदाणी- जो सीमाएं तोड़ते हैं, भविष्य उनका होता है