Adani Portfolio H1FY25 Report: पिछले 12 महीने में अदाणी ग्रुप कंपनियों का रिकॉर्ड प्रदर्शन, एसेट बेस निकला 5.5 लाख करोड़ रुपये के भी पार

सितंबर 2024 तक पिछले 12 महीने का EBITDA 17% (YoY) बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

अदाणी ग्रुप ने अपनी कंपनियों के प्रदर्शन पर एक डिटेल रिपोर्ट निकाली है. रिपोर्ट में ग्रुप ने आंकड़ों के साथ बताया है कि पिछले 12 महीने और पिछली छमाही में कैसे उन्होंने पोर्टफोलियो लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है.

अदाणी ग्रुप ने बताया है कि उनका एसेट बेस 5 लाख करोड़ रुपये के भी पार निकल गया है और मौजूदा एसेट बेस 5.53 लाख करोड़ रुपये का है.

EBITDA में मजबूत ग्रोथ

ग्रुप ने EBITDA को लेकर भी आंकड़ों के जरिए ग्रोथ को दिखाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 तक पिछले 12 महीने का EBITDA साल-दर-साल 17% बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ H1FY25 (FY25 की पहली छमाही) में EBITDA 1.2% बढ़कर 44,212 करोड़ रुपये हो गया है.

EBITDA में योगदान रहा वो सबसे ज्यादा कोर इंफ्रा बिजनेस का रहा है. H1FY25 में कोर इंफ्रा बिजनेस से कुल EBITDA का 86.8% आया है. आपको बता दें कि कोर इंफ्रा बिजनेस में यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और अदाणी एंटरप्राइजेज के इंफ्रा बिजनेस शामिल हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट की अहम बातें

अदाणी ग्रुप ने रिपोर्ट में बताया कि ग्रुप का कैश बैलेंस 53,024 करोड़ रुपये का है जो कि कुल कर्ज का 20.53% है. यानी कर्ज का इतना हिस्सा तो कैश में ही मौजूद है. इसके साथ सभी कंपनियों के पास अगले 12 महीने के अंदर आने वाले कर्ज चुकाने की क्षमता है.

कर्ज की स्थिति बताने वाले फाइनेंशियल इंडिकेटर्स की बात करें तो ग्रुप का नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो 2.46x है जबकि गाइडेंस 3.5x-4.5x का था. इसके साथ कुल कर्ज के मुकाबले ग्रॉस एसेट 2.7 गुना पर है जो कि FY24 में 2.6x था.

H1FY25 क्रेडिट रिपोर्ट की अन्य बातें

  • बिजनेस में स्थिरता

अदाणी ग्रुप ने रिपोर्ट में बताया है कि अदाणी ग्रुप ने 60% से ज्यादा इक्विटी को एसेट बनाने और खरीदने में लगाया है. एसेट में ज्यादा निवेश करना ग्रुप की स्थिरता को दिखाता है.

  • फंडिंग रिस्क कम

अदाणी ग्रुप की फंडिंग का सोर्स डायवर्सिफायड है यानी कई सोर्सेज से अदाणी ग्रुप अपने बिजनेस के लिए फंड इकट्ठा करती है. मार्च 2016 में जहां ग्रुप की फंडिंग के 3 ही बड़े सोर्स थे- PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और बॉन्ड. साल 2024 में फंडिंग के 8 बड़े सोर्सेज हैं जिनमें ग्लोबल इंटरनेशनल बैंक भी शामिल हैं.

  • कॉन्ट्रैक्ट से हो रही है ज्यादातर आय

छमाही रिपोर्ट में ग्रुप ने बताया है कि कुल आय का 70% हिस्सा कॉन्ट्रैक्ट्स से है. इसका मतलब ये है कि ग्रुप के पास कॉन्ट्रैक्ट से होने वाली आय का हिस्सा काफी बड़ा है और ये ग्रुप के कारोबार में विजिबिलिटी को दिखाता है.

  • मजबूत प्रोमोटर होल्डिंग

किसी कंपनी में प्रोमोटर्स की होल्डिंग उसकी बिजनेस में दिलचस्पी और ग्रोथ को लेकर भरोसे को भी दिखाता है. अदाणी ग्रुप ने इस रिपोर्ट में बताया है कि किन-किन कंपनियों में अदाणी परिवार की हिस्सेदारी कितनी है. उदाहरण के तौर पर अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में अदाणी परिवार की हिस्सेदारी 74.89% है. अदाणी पोर्ट में अदाणी परिवार की हिस्सेदारी 65.89% है. इसी तरह एनर्जी और अन्य बिजनेस में भी अदाणी परिवार की हिस्सेदारी काफी मजबूत है जो ये दिखाती है कि बिजनेस की ग्रोथ को लेकर प्रोमोटर्स पूरी तरह आश्वस्त हैं.

Also Read: US DoJ की कानूनी फाइलिंग में अदाणी ग्रुप की किसी कंपनी पर गलत कार्य करने का आरोप नहीं लगा; अदाणी ग्रुप ने जारी किया बयान