ITC के लिए BAT ने ब्लॉक ट्रेड किया लॉन्च, 3.5% शेयर बेच सकती है

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ITC के ब्लॉक ट्रेड के लिए 384 से 400.25 रुपये/प्रति शेयर का भाव तय किया है. इससे कंपनी को 17,482 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है

Source: NDTV Profit

बुधवार को ITC में जोरदार उतार-चढ़ाव दिख सकता है. कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर BAT ने ब्लॉक ट्रेड लॉन्च कर दिया है. BAT संस्थागत निवेशकों को ITC के शेयर बेचकर $2.1 अरब यानी करीब 17,482 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है

BAT बेचेगी ITC के 3.5% शेयर

ITC की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर लंदन स्थित ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि कंपनी, ITC के 43.68 करोड़ शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचेगी. इस ब्लॉक डील शेयरों की कीमत बुक-बिल्ड प्रक्रिया से तय की जाएगी. फिलहाल मर्चेंट बैंकर्स ने इस ब्लॉक डील के लिए 384 से 400.25 रुपये/प्रति शेयर का बैंड तय किया है. ITC के 3.5% शेयर बेचने से कंपनी को 17,482 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

ITC: बुधवार को हो सकती है ब्लॉक डील

  • BAT ब्लॉक डील में 3.5% शेयर बेच सकती है

  • BAT ब्लॉक डील में 43.68 करोड़ शेयर बेच सकती है

  • 384 से 400.25 रुपये/प्रति शेयर पर हो सकती है डील

BAT की हिस्सेदारी घटेगी

ITC में BAT की कुल हिस्सेदारी 29.2% है और इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 25.5% पर आ जाएगी.

ITC पर क्या होगा असर?

ITC का NSE पर मौजूदा फ्री-फ्लोट 0.71 का है. BAT के हिस्सेदारी बेचने के बाद ये बढ़कर 0.75 हो जाएगा. फ्री-फ्लोट में इस बदलाव की वजह से सभी पैसिव फंड को इंडेक्स वेटेज के आधार पर अपना वेटेज पोर्टफोलियो सुधारना होगा. यही नहीं ITC का निफ्टी-50 इंडेक्स में फिलहाल 3.71% वेटेज है. शेयरों की बिक्री के बाद, ITC का निफ्टी इंडेक्स में वेटेज बढ़कर 3.94% हो जाएगा. इसके चलते इंडेक्स फंड्स ITC के शेयर खरीदेंगे.

Also Read: जेफरीज ने ITC को किया डाउनग्रेड, BAT की हिस्सेदारी बिक्री के ऐलान का असर