ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने की गौतम अदाणी से मुलाकात; चेवेनिंग-अदाणी AI स्कॉरशिप पाने वाले छात्र भी रहे मौजूद

अदाणी ग्रुप, चेवेनिंग के साथ पार्टनरशिप में 5 लोगों को ब्रिटेन में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देता है. ये स्कॉलरशिप AI-ML क्षेत्र में पढ़ाई के लिए दी जाती है.

Photo: X/@gautam_adani

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरॉन से मुलाकात की. इस दौरान चेवेनिंग-अदाणी AI स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र भी मौजूद रहे. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, 'ब्रिटिश हाई कमिश्नर से मिलने का सौभाग्य मिला. लगातार बदलती वैश्विक स्थिति पर उनके गहन विचार रोचक हैं. ब्रिटेन की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के लिए दी जाने वाली चेवेनिंग-अदाणी AI स्कॉलरशिप पाने वाले दूसरे बैच के छात्रों के साथ उनकी बातचीत देखना भी प्रेरक रहा. अदाणी ग्रुप इन ब्रिलिएंट माइंड्स को सहायता देने के लिए उत्साहित है, जो भारत और ब्रिटेन की AI से जुड़ी महत्वकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.'

AI-ML के लिए स्कॉलरशिप

अदाणी ग्रुप, चेवेनिंग के साथ पार्टनरशिप में 5 छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देता है. ये स्कॉलरशिप AI-ML क्षेत्र में पढ़ाई के लिए दी जाती है.

अदाणी ग्रुप के मुताबिक, 'हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग को प्रोमोट करना चाहते हैं. फ्यूचर लीडर्स को सपोर्ट करने से भारत में AI-ML का इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी.'

आगे ग्रुप कहता है, 'हम उस क्रांति का नेतृत्व करना चाहते हैं जो भारत को दुनिया का टेक्नोलॉजी सेंटर बना देगी. ये तभी संभव होगा जब हम अगली पीढ़ी को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद करेंगे, जिसका इस्तेमाल वे दुनिया को बेहतर बनाने में करेंगे.'

ये जानकारी चेवेनिंग स्कॉलरशिप के आधिकारिक पेज पर अदाणी ग्रुप के हवाले से दी गई है.

बता दें ये अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में दी जाने वाली स्कॉलरशिप का दूसरा बैच है. इससे पहले भी 5 लोगों को पहले बैच में ब्रिटेन में AI-ML की ट्रेनिंग लेने के लिए मदद की जा चुकी है.

Also Read: Gautam Adani Succession Plan: अदाणी ग्रुप में गौतम अदाणी के बाद कौन? चेयरमैन ने एक दशक पहले ही बना लिया था प्‍लान