FedEx CEO राजेश सुब्रमणियम ने किया मुंद्रा में अदाणी पोर्ट का दौरा, गौतम अदाणी ने भी दिए भविष्य में सहयोग के संकेत

गौतम अदाणी ने FedEx CEO राजेश सुब्रमणियम की प्रशंसा में कहा कि उन्होंने डिजिटल इनोवेशन के जरिए ग्लोबल लॉजिस्टिक्स में क्रांति ला दी है

अरबपति बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के जरिए FedEx CEO राजेश सुब्रमणियम का आभार जताया. FedEx CEO ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के खावड़ा में 30 गीगावॉट प्रोजेक्ट साइट और मुंद्रा में अदाणी पोर्ट्स को विजिट किया था.

गौतम अदाणी ने राजेश सुब्रमणियम की प्रशंसा में लिखा कि 'सुब्रमणियम ने डिजिटल इनोवेशन के जरिए ग्लोबल लॉजिस्टिक्स में क्रांति ला दी है'

उन्होंने लिखा कि "FedEx CEO राजेश सुब्रमणियम के साथ एक अच्छी मुलाकात की. मुंद्रा में पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक जोन पर उनकी यात्रा का स्वागत करता हूं. मुझे ये देखकर खुशी हुई कि एक भारतीय ने दुनिया की टॉप ग्लोबल लॉजिस्टिक में डिजिटल इनोवेशन के जरिए क्रांति ला दी है. @CEORajeshFedex का विजन सही मायने में प्रेरणादायक है. भविष्य के सहयोग के लिए उत्सुक हूं"

अदाणी पोर्ट का शेयर सोमवार को 0.47% बढ़कर 1,542.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

Also Read: Gautam Adani 61st Birthday: मिडिल क्लास से वर्ल्ड क्लास तक का सफर, ऐसे बने बिजनेस आइकॉन