नेशनल थर्मल पावर प्लांट (NTPC) के बोर्ड ने मंगलवार को बहुत बड़े विस्तार योजना को मंजूरी दी है. कंपनी तीन बड़े प्रोजेक्ट्स में कुल मिलाकर 79,738.45 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, फेज- II के लिए 29,344.85 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.
NTPC के बोर्ड ने गाडरवारा बिजली परियोजना के फेज-2 में ₹20,446 करोड़ निवेश को स्वीकृति दी है. वहीं, नबीनगर बिजली परियोजना के फेज-2 पर ₹29,948 करोड़ निवेश को भी मंजूरी दी.
इसके अलावा, NTPC ने सोमवार को छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
फाइलिंग में कहा गया है कि ज्वाइंट वेंचर के तहत, दोनों कंपनियों को निदेशकों की नियुक्ति का समान अधिकार होगा, लेकिन प्रबंधन नियंत्रण NTPC के पास रहेगा. इसके साथ ही, NTPC को स्वीकृत ज्वाइंट वेंचर के लिए CEO, COO की नियुक्ति का अधिकार है.
NTPC Q2 प्रदर्शन
NTPC ने 44,696 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो FY25 की दूसरी तिमाही में 0.6% की ग्रोथ दर्शाता है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट ने 47,007.3 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था. सितंबर में खत्म हुए तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.8% बढ़कर 5380 करोड़ रुपये हो गया है.
NTPC के शेयर NSE पर 0.54% बढ़कर 403.10 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.91% की ग्रोथ हुई.
पिछले 12 महीनों में शेयर में 70.91% की ग्रोथ हुई है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 29.55% था.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 24 एनालिस्ट में से 19 ने शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है और दो ने 'Hold' और तीन ने 'Sell' की सलाह दी है. 12 महीने के एनालिस्ट के कंसेंसस प्राइस टारगेट एवरेज 10.4% की संभावित बढ़त का संकेत देता है.