नायका में तेजी, शेयर 13% उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा

अगस्त के महीने में स्टॉक अब तक 12.5% बढ़ गया है, जो 2024 में अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है.

बुधवार को नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों मे 13% से ज्यादा का उछाल दिखा, जो कि एक साल में सबसे अधिक है. आपको बता दें कि नवंबर 2022 के बाद से स्टॉक में ये सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल है.

क्या हैं शेयरों में तेजी की वजह

NSE पर नायका का शेयर 13% से ज्यादा बढ़कर 228 रुपये पर पहुंच गया, जो कि नवंबर 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है. फिलहाल कंपनी का शेयर NSE पर 1:25 तक 12.32% की उछाल के साथ 216.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

नायका में तेजी का कारण इसके शेयरों में हुए 10 लाख से ज्यादा शेयरों के सौदे को बताया जा रहा है. अगस्त में स्टॉक अब तक 12.5% बढ़ गया है, जो 2024 में अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है. जुलाई में स्टॉक 9.4% और जून में 7.5% ऊपर था.

नायका का शेयर 2024 में 1 जनवरी से अब तक 27% तक चढ़ चुका है.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक के दो स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेट, शेयर में हल्की तेजी