Reliance Capital Insolvency: IIHL ने एस्क्रो अकाउंट में जमा कराए 2,700 करोड़ रुपये

NCLT ने 8 अगस्त को ही IIHL को निर्देश दिए थे कि वो इस रकम को अगले 48 घंटे में एस्क्रो अकाउंट में ट्रांसफर करे.

Source: Reliance capital/website

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के निर्देशों पर, हिंदुजा ग्रुए की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IndusInd International Holdings) ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को खरीदने के लिए 2,700 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं. इस मामले से परिचित लोगों ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि रिलायंस कैपिटल की चल रही दिवालिया प्रक्रिया के हिस्से के रूप में एस्क्रो खाते में ये पैसे जमा कराए गए हैं.

रिलायंस कैपिटल के इन्सॉल्वेंसी मामले में NCLT ने 8 अगस्त को ही IIHL को निर्देश दिए थे कि वो इस रकम को अगले 48 घंटे में एस्क्रो अकाउंट में ट्रांसफर करे.

एस्क्रो अकाउंट (escrow account) एक ऐसा बैंक खाता होता हैं, जिसमें जमा रकम के मालिकाना हक के लिए नियम और शर्तें पहले से ही तय होती हैं. ज्यादातर समय में ऐसे एकाउंट एक साख उद्देश्य के लिए खोले जाते हैं.

पूरा मामला NCLT की निगरानी में

इससे पहले, NCLT ने IIHL को डोमेस्टिक इक्विटी के लिए भारतीय एस्क्रो खाते में 250 करोड़ रुपये और विदेशी इक्विटी के लिए ऑफशोर एस्क्रो खाते में अतिरिक्त 2,500 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था.

ट्रिब्यूनल ने ये भी अनिवार्य किया कि IIHL 7,300 करोड़ रुपये के लोन के लिए टर्म शीट जमा करे, जिसे FDI के अधीन एक समय सीमा तक एक खाते में जमा किया जाना था. रिलायंस कैपिटल 7,500 करोड़ रुपये की राशि पर 16% ब्याज की मांग कर रही है, जिस पर IIHL सहमत नहीं है. ये स्थिति NCLT की जांच के दायरे में बनी हुई है.

Also Read: Bharti-BT Deal: ब्रिटेन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी BT ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी भारती