कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, शेयर परचेज एग्रीमेंट से आया 9.5% का उछाल

कंपनी के प्रोमोटर त्रिक्कुर सीतारमन अय्यर कल्याणरमन ने हाईडेल इन्वेस्टमेंट के साथ 1,300 करोड़ के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट पर साइन किया.

Source: Canva

22 अगस्त को एक्सचेंज पर 6.6 करोड़ शेयरों के जुड़े कई ब्लॉक डील्स के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 9.5% से अधिक की तेजी देखी गई. हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी प्रमोटर त्रिक्कुर सीतारमन लायर कल्याणरमन को बेच दी है.

कंपनी के प्रोमोटर कल्याणरमन ने बुधवार को 1,300 करोड़ रुपये के शेयर हासिल करने के लिए हाईडेल इन्वेस्टमेंट के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

ब्लॉक डील की खबर से कंपनी के शेयर 8.27% तक बढ़ गए, जो 1 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है, पिछले 12 महीनों में शेयर 160.96% बढ़ा है. आखिर में शेयर 9.54% की बढ़त पर बंद हुआ.

कल्याण ज्वेलर्स द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका की हाईडेल ने 535 रुपये प्रति शेयर के खरीद भाव पर अपनी 2.36% हिस्सेदारी यानी 2.43 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. खरीद भाव 21 अगस्त की क्लोजिंग प्राइस 544.45 रुपये प्रति शेयर से 1.83% की छूट पर है.

कल्याण ज्वेलर्स में प्रोमोटर की हिस्सेदारी

शेयरों का अधिग्रहण पूरा होने के बाद कल्याण ज्वेलर्स में प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 60.59% से बढ़कर 62.95% हो जाएगी.

हाईडेल ने पहले भी बेचे थे शेयर

वारबर्ग पिंकस ने इसी साल फरवरी में ओपन ऑफर के जरिए सोने के आभूषण बनाने वाली इस कंपनी में अपनी 6.66% हिस्सेदारी 2,317 करोड़ रुपये में बेच थी. शेयर बेचने से पहले हाईडेल के पास कल्याण ज्वेलर्स में कुल 17.59% हिस्सेदारी थी.

Also Read: QIP ने जेन टेक के शेयर में फूंकी जान, बनाया रिकॉर्ड हाई