Zomato ने 1.2 करोड़ स्टॉक ऑप्शंस कर्मचारियों को जारी किए; 330 करोड़ रुपये है वैल्यू

जोमैटो ने बढ़ते कंपिटीशन के बीच ESOP योजना के तहत पात्र कर्मचारियों को कुल 11,997,768 स्टॉक ऑप्शंस आवंटित किए हैं.

Source: Zomato Website

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपने कंपनसेशन और इंसेंटिव प्रोग्राम के तहत करीब 12 मिलियन ESOPs जारी किए हैं. इनकी वैल्यू करीब 330 करोड़ रुपये है. इससे पहले जुलाई में कंपनी ने ESOP को मंजूरी दी थी.

2 अक्टूबर, 2024 को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया इस कदम का उद्देश्य पात्र कर्मचारियों को पुरस्कृत करना और उन्हें कंपनी की निरंतर ग्रोथ में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है.

जोमैटो अपनी ESOP योजना के तहत कुल 11,997,768 स्टॉक ऑप्शंस जारी किए हैं. इनमें से 11,997,652 ऑप्शंस ESOP 2021 योजना के अंतर्गत आते हैं.

जबकि 116 ऑप्शंस ESOP 2014 का हिस्सा हैं, जिन्हें 'फूडी बे एंप्लाई स्टॉक (Foodie Bay Employee Stock )' स्कीम के तौर पर जाना जाता है.

कैसे मिलता है ESOPs का फायदा

  • शुक्रवार को BSE पर जोमैटो के शेयर 275.20 रुपये पर बंद हुए. इस हिसाब से कर्मचारियों को जारी किए गए ESOPs की वैल्यू लगभग 330.17 करोड़ रुपये बनती है.

  • इस तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं स्टॉक ऑप्शंस: a) ऑप्शंस मिलने के 10 साल के बाद b) लिस्टिंग डेट से 12 साल के बाद, इसमें से जो भी ESOP 2014 और ESOP 2021 में बाद में आएगा, वो विकल्प लागू होगा.

कंपनी का ESOP जारी करने का कदम ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्पेस में बढ़ते कंपिटीशन के बीच आया है, जिसमें स्विगी (Swiggy) अपने IPO की तैयारी कर रही है.

Also Read: US Elections 2024: पेनसिल्वेनिया रैली में ट्रंप के साथ मंच पर आए एलन मस्क; बोले- अमेरिका के लिए सबसे अहम चुनाव