आयात शुल्क बढ़ने के बाद सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने पर आयात शुल्क को बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद स्टॉकिस्टों की जोरदार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतें 430 रुपये की तेजी के साथ 28,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने पर आयात शुल्क को बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद स्टॉकिस्टों की जोरदार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतें 430 रुपये की तेजी के साथ 28,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा भारत में सोने की रिकॉर्ड तिमाही मांग की भविष्यवाणी करने के दौर में रिकॉर्ड चालू खाते का घाटा रोकने के लिए सरकार ने सोने के आयात शुल्क को छह प्रतिशत से बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया है, जिससे कारोबारी धारणा में मजबूती आई।

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के कारण वहां मजबूती के रुख तथा निवेशकों द्वारा अपना धन लड़खड़ाते शेयर बाजार से निकाल कर सर्राफा बाजार में लगाने के कारण कारोबारी धारणा में आगे और मजबूती आई।

अमेरिका में रोज़गार की स्थिति ठीक न होने की एक रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत हो गया। एक निजी फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में अमेरिकी कंपनियों ने अनुमान से कम लोगों की भर्तियां कीं इससे यह अटकल लगाई जा रही है कि फेडरल रिज़र्व अभी सरकारी बांडों की खरीद का कार्यक्रम जारी रखेगा ताकि अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाया जा सके।

न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,402.70 डॉलर प्रति औंस हो गई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों की मांग कमजोर होने से चांदी की कीमत में भी गिरावट का रुख रहा।

जियोजित कामट्रेड के पूर्णकालिक निदेशक सीपी कृष्णन ने कहा, सोने की शुल्क कटौती का तात्कालिक प्रभाव है कि सोने की मांग कम होगी। इसमें अनुमानों और सट्टेबाजी कम होगी..अब निवेश विकल्प के रूप में सोना अधिक आकषर्क नहीं रह जायेगा। उन्होंने कहा कि सोने की कीमत वर्ष 2014 तक 1,500 डॉलर प्रति औंस हो जाने की संभावना है।

घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 430.430 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,090 रुपये और 27,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गिन्नी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गए।

हालांकि चांदी तैयार की कीमत 60 रुपये की गिरावट के साथ 44,540 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 10 रुपये टूटकर 43,970 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

यद्यपि चांदी सिक्कों की कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ 79,000 लिवाल और 80,000 बिकवाल प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
3 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग