मई में महंगाई के मोर्चे पर मिली हल्की राहत; रिटेल महंगाई दर 4.75% रही

ब्लूमबर्ग ने मई में महंगाई दर 4.83% का अनुमान लगाया था. जबकि अप्रैल मे रिटेल महंगाई दर 4.83% रही थी.

(फाइल फोटो)

महंगाई में 2024 में भारतीयों को हर महीने कुछ राहत नजर आ रही है. मई में रिटेल महंगाई दर 4.75% रही, जो अनुमान से कम है. ब्लूमबर्ग ने 4.83% का अनुमान लगाया था. जबकि अप्रैल मे रिटेल महंगाई दर 4.83% रही थी.

इससे पहले मार्च में ये 4.85%, फरवरी में 5.09% और जनवरी में 5.01% पर रही थी. सितंबर से लेकर अब तक रिटेल महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 (+-2)% के दायरे के अंदर रही है. 

मई में अलग-अलग चीजों में दर्ज की गई महंगाई दर (इजाफा/गिरावट) (YoY)

  • मोटे अनाजों की कीमत में 8.7% की तेजी आई है, जबकि अप्रैल में ये तेजी 8.6% थी

  • मांस-मछली में महंगाई 7.3% बढ़ी, अप्रैल में इसमें 8.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

  • अंडों में 7.6% की महंगाई बढ़ी है, जबकि अप्रैल में ये बढ़ोतरी 7.1% थी.

  • दूध और दूध के उत्पादों में महंगाई 2.6% बढ़ी है, जबकि अप्रैल में 3% की बढ़ोतरी रही थी.

  • तेल और फैट की कीमतों में 6.7% की गिरावट आई है. अप्रैल में इस कैटेगरी में 9.4% की गिरावट दर्ज की गई थी.

  • वेजिटेबल ऑयल में 27.3% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले महीने इसमें 27.8% का इजाफा हुआ था.

  • दालों की कीमत में 17.1% की तेजी है, जबकि अप्रैल में ये तेजी 16.8% ही थी.

  • क्लॉथिंग-फुटवियर इंफ्लेशन 2.7% बढ़ा है, जबकि अप्रैल में ये 2.9% बढ़ा था.

  • हाउसिंग इंफ्लेशन 2.6% रहा, जो अप्रैल में 2.7% था.

Also Read: CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई