IIP Data: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मंदी का असर, दिसंबर में घटकर 3.2% रह गई IIP ग्रोथ रेट

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Output) का आंकड़ा, छह महीने के उच्चतम स्तर 5% पर पहुंचने के बाद दिसंबर में घटकर 3.2% रह गया है.

Source: Canva

केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार कम रही. दिसंबर 2024 में देश का औद्योगिक उत्पादन तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.

इंडस्ट्रियल आउटपुट (Industrial Output) का आंकड़ा, जो कि नवंबर में 6 महीने के उच्चतम स्तर (5%) पर पहुंच गया था, वो दिसंबर में घटकर 3.2% रह गया.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को दिसंबर महीने के औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन में सुस्ती, इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन ग्रोथ में गिरावट रही.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ: 2.6%

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 3%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: 6.2%

इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ (YoY)

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 10.3%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 6.3%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 8.3%

आगे सुधार की उम्‍मीद 

बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री जाह्नवी प्रभाकर ने कहा, 'मंदी के बावजूद, हम आने वाले महीनों में सुधार की उम्मीद करते हैं. जिसे कैपिटल एक्सपेंडिचर में ग्रोथ से पर्याप्त समर्थन मिलेगा.'

Also Read: January CPI Data: जनवरी में सब्जियां सस्ती होने का असर, रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर