India Manufacturing PMI: अप्रैल में हीटवेव ने धीमी की मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की ग्रोथ, एक्‍सपोर्ट 13 वर्षों के हाई पर

HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अप्रैल के 58.8 से गिरकर मई में 57.5 पर आ गया, जो कि इस सेक्‍टर में धीमे सुधार का संकेत रहा.

Source: Canva

India Manufacturing PMI: देश के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में मई लगातार दूसरा महीना रहा, जब कम ग्रोथ दर्ज की गई. भीषण गर्मी के चलते मैन्‍युफैक्‍चरिंग आउटपुट प्रभावित हुआ. हालांकि, ग्‍लोबल सेल में बीते 13 वर्षों में सबसे अधिक ग्रोथ के साथ ये सेक्‍टर विस्‍तार की स्थिति में बना रहा. सोमवार को एक सर्वे में ये बात सामने आई.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अप्रैल के 58.8 से गिरकर मई में 57.5 पर आ गया, जो कि इस सेक्‍टर में धीमे सुधार का संकेत रहा. मार्च में PMI इंडेक्‍स 16 साल के ऐतिहासिक स्‍तर 59.1 पर पहुंच गया था.

PMI इंडेक्‍स के मुताबिक, 50 से ऊपर का अंक विस्तार का संकेत देता है, वहीं 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है.

क्‍यों धीमी पड़ी रफ्तार?

HSBC की इकोनॉमिस्‍ट मैत्रेयी दास ने कहा, 'मई में मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर विस्‍तार की स्थिति में रहा, हालांकि इसकी गति धीमी रही.' नए ऑर्डर और प्रोडक्‍शन में धीमी ग्रोथ इसके पीछे की वजह बताई गई. मंदी का कारण भीषण गर्मी और बढ़ती उत्पादन लागत के बीच काम के घंटों में कमी को माना गया.

दास ने कहा, 'पैनलिस्टों ने मई में काम के घंटों में कमी का कारण गर्मी को बताया, जिससे प्रोडक्‍शन प्रभावित हो सकता है.' हालांकि फैक्‍ट्री प्रोडक्‍शन में और बढ़ोतरी देखी गई, जिसने विस्तार के वर्तमान क्रम को करीब 3 वर्षों तक बढ़ा दिया. तीन महीने के निचले स्तर पर आने के बावजूद, ग्रोथ की दर तेज रही.

नए ऑर्डर में बढ़ोतरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रोथ को नए व्यापार लाभ, मांग की मजबूती और मार्केटिंग के सफल प्रयासों से समर्थन मिला. नए ऑर्डर में पर्याप्त ग्रोथ हुई, जो कि तीन महीनों में सबसे धीमी थी.

रिपोर्ट के अनुसार, ये ग्रोथ मार्केटिंग प्रयासों, हाई डिमांड और अनुकूल इकोनॉमिक स्थितियों से जुड़ी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिस्पर्धा और चुनाव संबंधी व्यवधानों से ग्रोथ बाधित हुई. हालांकि कुल बिक्री के रुझान के विपरीत, मई में नए एक्‍सपोर्ट ऑर्डर में तेज गति से बढ़ोतरी हुई.

अंतरराष्ट्रीय बिक्री में उछाल

रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बिक्री में उछाल 13 वर्षों में सबसे अधिक रहा. मैन्‍युफैक्‍चर्स ने अफ्रीका, एशिया, अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्‍ट के कई देशों में प्रॉफिट कमाया. मई में जारी मजबूत सेल प्रदर्शन और पॉजिटिव ग्रोथ पूर्वानुमानों ने रोजगार को भी बढ़ावा दिया. मार्च 2005 में डेटा कलेक्‍शन शुरू होने के बाद से मैन्‍युफैक्‍चरिंग रोजगार में सबसे ज्‍यादा ग्रोथ देखी गई.