सोना और चांदी हो गए थोड़े और महंगे, मांग में तेजी बनी वजह

वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 75 रुपये की तेजी के साथ 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 43,200 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 75 रुपये की तेजी के साथ 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 43,200 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे. बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पड़ने से विदेशों में सोने की मांग बढ़ गयी. इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा. सिंगापुर में सोने के भाव 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1235.40 डॉलर और चांदी के भाव 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस हो गये.

मौजूदा शादी, विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के कारण भी तेजी को बल मिला. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे. चांदी तैयार के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 43,200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 115 रुपये चढ़कर 42,700 रुपये किलो बंद हुए. सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72,00 से 73000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल