अप्रैल से जनवरी की अवधि में सोने के आयात में 32.7 फीसदी की कमी

भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में लगभग 32.7 प्रतिशत घटकर 19.74 अरब डॉलर रह गया. इससे चालू खाते के घाटे पर लगाम लगने की उम्मीद है.

प्रतीकात्मक चित्र

भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में लगभग 32.7 प्रतिशत घटकर 19.74 अरब डॉलर रह गया. इससे चालू खाते के घाटे पर लगाम लगने की उम्मीद है. अप्रैल-जनवरी 2015-16 की अवधि में देश में कुल 29.31 अरब डॉलर सोने का आयात हुआ था. औद्योगिक विश्लेषकों के अनुसार घरेलू और विश्व बाजारों में सोने की कीमत में नरमी, इसके आयात में गिरावट की वजह हो सकती है. इसके साथ ही नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से भी आयात पर असर पड़ा.

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जनवरी महीने में सोने का आयात लगभग 30 प्रतिशत घटकर 2.04 अरब डॉलर रहा, जो कि जनवरी 2016 में 2.91 अरब डॉलर रहा था. आयात में कमी से अप्रैल-जनवरी अवधि में व्यापार घाटा घटकर 86.38 अरब डॉलर रहा, जो कि इससे पिछले साल इसी अवधि में 107.74 अरब डॉलर रहा था. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है. यह आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. संपूर्ण वित्त वर्ष 2015-16 में चालू खाते का घाटा जीडीपी का 1.1 प्रतिशत या 22.1 अरब डॉलर रहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना