धनतेरस पर सोने की बिक्री 50 प्रतिशत कम रही

सोने के दाम नीचे आने के बावजूद धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 50 प्रतिशत कम रही। महंगाई की मार और कमजोर आर्थिक परिदृश्य के चलते सोने की छड़ों और सिक्कों की मांग सुस्त रहने से सोने की चमक घटी।

सोने के दाम नीचे आने के बावजूद धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 50 प्रतिशत कम रही। महंगाई की मार और कमजोर आर्थिक परिदृश्य के चलते सोने की छड़ों और सिक्कों की मांग सुस्त रहने से सोने की चमक घटी। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर 32,485 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

ऑल इडिया जेम्स एंड जूलरी फेडरेशन के चेयरमैन हरेश सोनी ने बताया, कमजोर आर्थिक परिदृश्य एवं महंगाई के चलते सोने की मांग में जबरदस्त गिरावट आई है।

गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने कहा कि कुल सोने की बिक्री 25 प्रतिशत कम है। खरीदारों के रुख में बदलाव आया है। हमें हीरे की बिक्री पिछले साल की तुलना में इस साल 25 प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है।

चेन्नई स्थित नल्ली जूलर्स के एक अधिकारी ने कहा, महंगाई में तेजी के चलते सोने की बिक्री 40-50 प्रतिशत तक कम है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की कीमतें कम रहने के बावजूद लोग इस धनतेरस पर सांकेतिक खरीद के तौर पर चांदी की खरीदारी कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल