पिछले साल बाजार में उतरे 65 प्रतिशत आईपीओ ने दिया बेहतर रिटर्न

पिछले वित्त वर्ष में प्राथमिक पूंजी बाजार निवेशकों के लिये कमाई के लिहाज से बेहतर रहा. वर्ष 2017-18 के दौरान जितने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूंजी बाजार में आये उनमें से 65 प्रतिशत कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य से काफी ऊपर चल रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

पिछले वित्त वर्ष में प्राथमिक पूंजी बाजार निवेशकों के लिये कमाई के लिहाज से बेहतर रहा. वर्ष 2017-18 के दौरान जितने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूंजी बाजार में आये उनमें से 65 प्रतिशत कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य से काफी ऊपर चल रहे हैं.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होने वाली नई कंपनियों के विश्लेषण से पता चलता है कि मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में 41 कंपनियां पूंजी बाजार में उतरी उनमें से 27 कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद उनके इश्यू मूल्य से काफी ऊपर चल रहे हैं. हालांकि , शेष 14 कंपनियों को निवेशकों का समर्थन नहीं मिल पाया और उनके शेयर निर्गम मूल्य से नीचे चल रहे हैं.

जिन कंपनियों के शेयर मूल्य उनके निर्गम मूल्य से ऊपर चल रहे हैं उनमें निवेशकों को एक प्रतिशत से लेकर 325 प्रतिशत तक का फायदा हुआ है. गत 27 अप्रैल के कारोबारी सत्र की समाप्ति पर 27 सूचीबद्ध कंपनियों में से छह के शेयरों में निवेशकों को 100 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ हुआ.

शंकर बिल्डिंग प्राडक्ट्स का शेयर पिछले साल अप्रैल में बाजार में सूचीबद्ध हुआ , उसके बाद से उसके शेयर मूल्य में सबसे ज्यादा 325 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया है. एपेक्स फ्रोजन फूड्स की प्रारम्भिक बिक्री पेशकश के सूचीबद्ध होने के बाद उसमें 270 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई जबकि सालासर टैक्नो इंजीनियरिंग ने निवेशकों को 258 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

इसके साथ ही एस्ट्रोन पेपर एण्ड बोर्ड मिल्स और पीएसपी प्रोजैक्ट्स प्रत्येक का शेयर सूचीबद्ध होने के बाद 174 प्रतिशत चढ़ गया. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सूचीबद्ध होने के बाद 103 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया.

निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने वाले अन्य आईपीओ में सीडीएसएल, डिक्सन टैक्नालाजीज, बंधन बैंक, कोचीन शिपयार्ड, गोदरेज एग्रोवेट, प्रताप स्नेक्स और सिक्युरिटज एण्ड इंटैलीजेंस सविर्सिज (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद