चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.3% रही

GDP Data: एक्सपर्ट ने पहले ही यह उम्मीद जताई थी कि  चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दर्ज की गई 13.5 प्रतिशत की विकास दर के मुकाबले दूसरी तिमाही में विकास दर आधी रहेगी.

GDP Data: पिछली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 13.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.

india Q2 GDP Data: चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में  6.3 प्रतिशत रही है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी किए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि पिछली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 13.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.

हालांकि, एक्सपर्ट ने पहले ही यह उम्मीद जताई थी कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दर्ज की गई 13.5 प्रतिशत की विकास दर के मुकाबले दूसरी तिमाही में विकास दर आधी रहेगी.

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने  दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. इक्रा के अनुमान के मुताबिक भारतीय अर्थव्यव्था की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही है. 

वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह