औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में 2 प्रतिशत की वृद्धि

खनन, बिजली तथा उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन में फरवरी के दौरान 2.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पहले पिछले तीन महीनों में इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी। औद्योगिक वृद्धि अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का संकेत है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खनन, बिजली तथा उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन में फरवरी के दौरान 2.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पहले पिछले तीन महीनों में इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी। औद्योगिक वृद्धि अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का संकेत है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के संदर्भ में मापा जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में नवंबर में 3.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी जबकि दिसंबर और जनवरी में इसमें क्रमश: 1.2 प्रतिशत तथा 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।

पिछले वर्ष फरवरी में सूचकांक में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान औद्योगिक उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में इसमें 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

उपभोक्ता टिकाउ वस्तुओं के उत्पादन में सुधार से फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई। उपभोक्ता टिकाउ सामान के क्षेत्र में फरवरी में 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 3.8 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। सूचकांक में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला विनिर्माण क्षेत्र में आलोच्य महीने में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि फरवरी 2015 में इसमें 5.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

खनन क्षेत्र में भी अच्छी वृद्धि हुई। फरवरी महीने में इसमें 5.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1.6 प्रतिशत थी।

बिजली उत्पादन में आलोच्य माह के दौरान 9.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो एक वर्ष पूर्व फरवरी महीने में 5.9 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार मूल वस्तुओं में आलोच्य महीने में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले साल इसी महीने में 4.9 प्रतिशत थी। हालांकि निवेश प्रवाह का सूचक पूंजीगत वस्तुओं में फरवरी में 9.8 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कुल मिलाकर उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन आलोच्य महीने में 0.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
गैर-टिकाउ उपभोक्ता खंड में फरवरी में 4.2 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में इसमें 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

उद्योग के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र में फरवरी महीने में 22 औद्योगिक समूह में से 16 में सकारात्मक वृद्धि हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान