जेएसपीएल के मुनाफे में 12 फीसदी की गिरावट, कारोबार छह फीसदी बढ़ा

नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में कर भुगतान बाद का मुनाफा 12 फीसदी गिरा है, लेकिन कंपनी ने इस दौरान छह फीसदी की कारोबारी वृध्दि दर्ज की है।

नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में कर भुगतान बाद का मुनाफा 12 फीसदी गिरा है, लेकिन कंपनी ने इस दौरान छह फीसदी की कारोबारी वृध्दि दर्ज की है। कंपनी ने 907 करोड़ के मुकाबले 1308 करोड़ रुपये का नकदी लाभ भी अर्जित किया है।

जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी रवि उप्पल ने बताया कि ब्याज में 53 फीसदी की वृध्दि एवं मूल्यह्रास के कारण 2014-15 की दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद लाभ में 12 फीसदी (लगभग 400 करोड़ रुपये) की कमी दर्ज की गई है।

हालांकि उपरोक्त अवधि में कंपनी का नकदी लाभ 2013-14 की दूसरी तिमाही के 907 करोड़ रुपये के मुकाबले शुद्ध रूप से 44 फीसदी बढ़कर 1308 करोड़ रुपया हो गया है। इसी तरह, पहली छमाही में जेएसपीएल के संचित कारोबार और ब्याज, कर, मूल्य ह्रास एवं ऋण चुकाने के बाद आय में क्रमश: 6 फीसदी व 18 फीसदी की वृध्दि पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले दर्ज की गई है।

उप्पल ने बताया कि जेएसपीएल ने ब्याज, कर, मूल्य ह्रास एवं ऋण चुकाने के बाद आय (ईबीआईटीडीए) में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। पिछले साल यह 30 फीसदी था, जो इस साल 32 फीसदी दर्ज किया गया है। साथ ही पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कंपनी की संचित निधि में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जेएसपीएल के मुताबिक कोयला ब्लॉक रद्द होने, मॉनसून के मौसम में स्टील की मांग में गिरावट, बंदरगाहों पर भारी भीड़ व बंदरगाहों से माल लाने के लिए पर्याप्त रेल बंदोबस्त न होने के कारण उत्पन्न कच्चे माल के संकट से कंपनी के मुनाफे में कमी आई है। उप्पल ने बताया कि तमनार बिजली संयंत्र के प्रथम चरण के लिए आवंटित कोयला ब्लॉक रद्द किए जाने के बाद कंपनी नीलामी के माध्यम से कोयला ब्लॉक प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

जेएसपीएल अपने विश्वव्यापी कारोबार को भी बढ़ाने में जुटी हुई है। ओमान इकाई ने कारोबार व कर भुगतान बाद लाभ में क्रमश: 32 फीसदी व 104 फीसदी की वृध्दि दर्ज की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला