Life Insurance Council Report: लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने मंगलवार को बीमा क्षेत्र के आंकड़े जारी किए. जिसने अप्रैल महीने में टोटल लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 8.42% बढ़कर 21,965 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,258 करोड़ रुपए था.
HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने मारी बाजी
सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का प्रीमियम 2% की बढ़त के साथ 36,907 करोड़ रुपए का रहा. वहीं प्राइवेट बीमा कंपनियों में, HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने बीमा प्रीमियम सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की. HDFC लाइफ का कारोबार 23% बढ़कर ₹1,943 करोड़ रहा. एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने भी 17.2% की मजबूती दिखाई, जिसने 592 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया.
SBI लाइफ इंश्योरेंस में मामूली बढ़ोतरी
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम 9.9% बढ़कर 1,032 करोड़ रुपए हो गया, जबकि बजाज आलियांज का प्रीमियम 4% बढ़कर 719 करोड़ रुपए रहा. SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने केवल 0.29% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की, जिसका प्रीमियम 1,693 करोड़ रुपए रहा.
आदित्य बिड़ला और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ के प्रीमियम में गिरावट दर्ज की गई है. आदित्य बिड़ला का प्रीमियम 27% घटकर ये 292 करोड़ रुपए रह गया. वहीं कोटक महिंद्रा लाइफ का प्रीमियम 7% घटकर 369 करोड़ रुपए रहा.
आंकड़ों से साफ है कि लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हुई है. जिसमें HDFC और Axis मैक्स लाइफ आगे रहे हैं. जबकि आदित्य बिड़ला और कोटक लाइफ में गिरावट देखी गई.
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़े - कुल प्रीमियम ग्रोथ - अप्रैल 2025 (YoY)
कुल इंश्योरेंस प्रीमियम 8.42% बढ़कर ₹21,965 करोड़
LIC का प्रीमियम 2% बढ़कर ₹36,907 करोड़
SBI लाइफ का प्रीमियम 0.29% बढ़कर ₹1,693 करोड़
कोटक महिंद्रा लाइफ का प्रीमियम 7% घटकर ₹369 करोड़
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ का प्रीमियम 9.9% बढ़कर ₹1,032 करोड़
HDFC लाइफ का प्रीमियम 23% बढ़कर ₹1,943 करोड़
बजाज आलियांज का प्रीमियम 4% बढ़कर ₹719 करोड़
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 17.2% बढ़कर ₹592 करोड़ हुआ