ADVERTISEMENT

Bharti Airtel Q4 Results: नतीजे अनुमान से बेहतर; EBITDA बढ़ा मगर मुनाफे में 25.4% की कमी

Bharti Airtel Q4 Results: कंपनी का EBITDA 9.8% बढ़कर 27,009 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल ये 24,597 करोड़ रुपए था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:09 PM IST, 13 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Bharti Airtel Q4 Results: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी में शामिल भारती एयरटेल ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे जारी किए हैं. साल दर साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 25.4% की कमी आई है. चौथी तिमाही में कंपनी ने 11,022 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जो कि पिछले साल 14,781 करोड़ रुपए था. हालांकि मुनाफा अनुमान से बेहतर है. अनुमानित प्रॉफिट 6,509 करोड़ रुपए था.

रेवेन्यू में दिखा इजाफा

रेवेन्यू की बात करें तो 6% की ग्रोथ के साथ ये 47,876 करोड़ रुपए रही है, पिछले साल ये 45,129 करोड़ रुपए थी. आय अनुमान से कम रही है. कंपनी के लिए अनुमानित आय 48,503 करोड़ रुपए थी.

EBITDA में दिखा पॉजिटिव बदलाव

कंपनी का EBITDA 9.8% बढ़कर 27,009 करोड़ रुपए हो गया है. अनुमानित EBITDA 26,803 करोड़ रुपए था. पॉजिटिव EBITDA से कंपनी के अच्छे कैश फ्लो का पता चल रहा है. इसके अलावा कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है. आंकड़े की बात करें तो ये 54.5% से बढ़कर 56.4% का हो गया है. इसके लिए अनुमान 55.3% रखा गया था. जिसका मतलब ये है कि कंपनी अपनी कॉस्ट को अच्छे से मैनेज कर रही है.

कैसा रहा भारती एयरटेल के शेयर का प्रदर्शन?

तिमाही के रिजल्ट कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए हैं. इसलिए शेयर पर कल सुबह इसका असर देखने को मिल सकता है. आज कंपनी के शेयर में 2.47% की गिरावट देखी गई. बाजार बंद होने तक शेयर 1,824.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 1 महीने में शेयर का 1901 रुपए के उच्चतम लेवल पर पहुंचा है.

नतीजे अनुमान से रहे बेहतर

  • मुनाफा 25.4% की गिरावट के साथ 11,022 करोड़ रुपए (अनुमानित 6,509 करोड़ रुपए)

  • कंपनी के रेवेन्यू में 6% (47,876 करोड़ रुपए) की ग्रोथ (अनुमानित 48,503 करोड़ रुपए)

  • EBITDA 9.8% बढ़कर 27,009 करोड़ रुपए (अनुमानित 26,803 करोड़ रुपए)

  • मार्जिन 54.5% से बढ़कर 56.4% (अनुमानित 55.3%)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT