अदाणी डिफेंस ने नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा, बढ़ेगी समुद्री सर्विलांस क्षमता

PTI की खबर के मुताबिक, इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पहला दृष्टि-10 ड्रोन डिलीवर किया था.

Source: NDTV Profit

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace ) ने भारतीय नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 स्टारलाइनर सर्विलांस ड्रोन सौंप दिया है. इस ड्रोन से शिपिंग लाइनों की सर्विलांस और समुद्री डकैती के जोखिम को कम करने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी. PTI की खबर के मुताबिक, इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पहला दृष्टि-10 ड्रोन डिलीवर किया था.

इस मामले की जानकारी रखने वाले ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय नौसेना को पहला दृष्टि-10 सौंपे जाने के बाद दूसरे मानवरहित एरियल व्हीकल (UAV) को नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल करने की प्रक्रिया गुजरात के पोरबंदर में शुरू की गई.

अदाणी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले समूह अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने हैदराबाद स्थित प्लांट में निर्मित दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन एक एडवांस्ड इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस (ISR) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसकी क्षमता 450 किलोग्राम पेलोड की है, जबकि एक चार्ज में 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

अदाणी डिफेंस ने इससे पहले भारतीय थल सेना को भी दृष्टि-10 स्टारलाइनर दिया था. भारतीय सेना ने ऐसे दो ड्रोन का ऑर्डर दिया है और पहले ड्रोन को पंजाब के भटिंडा बेस पर तैनात करेगी, जहां से वह पाकिस्तान से लगी पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकेगी.

Also Read: डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और डील, थेल्स ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, भारत में करेंगे मैन्युफैक्चरिंग