अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 1,799 MW सोलर पावर सप्लाई का PPA (Power Purchase Agreement) साइन किया है. ये करार 25 साल के लिए किया गया है.
पूरा हुआ पावर ऑफटेक टेंडर
दरअसल अदाणी ग्रीन को जून 2020 में SECI ने 8,000 MW सोलर पावर मैन्युफैक्चरिंग का टेंडर दिया था. ये अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा टेंडर था. 1,799 MW के ताजा करार के बाद, 8,000 MW का पावर ऑफटेक टेंडर अब पूरा हो गया है.
2 GW क्षमता का प्लांट कमीशन किया
कंपनी ने इस संबंध में जारी स्टेटमेंट में बताया कि अदाणी ग्रीन ने टेंडर की अपनी प्रतिबद्धताओं के तहत एक सोलर PV सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कमीशन किया है, जिसकी क्षमता सालाना 2 GW उत्पादन की है.
ये प्लांट कंपनी की एसोसिएट कंपनी मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड द्वारा लगाया गया है. इस यूनिट में अदाणी ग्रीन की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के जरिए 26% हिस्सेदारी है.
अदाणी ग्रीन ने अब तक अपने 20.6 GW लॉक्ड-इन पोर्टफोलियो में 19.8 GW के लिए पावर पर्चेज समझौते कर लिए हैं. बाकी मर्चेंट कैपेसिटी है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के CEO अमित सिंह ने फाइलिंग के साथ जमा किए गए स्टेटमेंट में कहा, '2030 तक भारत के 500 GW गैर जीवाश्म ईंधन के लक्ष्य के मद्देनजर अदाणी ग्रीन 45 GW रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हमारे मौजूदा ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो से 5 गुना ज्यादा है.'