ग्रीन एनर्जी, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए भूटान के साथ बातचीत कर रहा है अदाणी ग्रुप

भूटान, भारत के साथ अपनी दक्षिणी सीमा पर एक मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. अदाणी ग्रुप इसी प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहता है.

Source: Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने भूटान के नए 'गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी' इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. भारत के साथ अपनी दक्षिणी सीमा पर भूटान एक मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. अदाणी ग्रुप इसी प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहता है. इसके लिए वहां की सरकार से अदाणी ग्रुप बातचीत कर रहा है.

बीते दिनों गौतम अदाणी की भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात हुई थी.

शहर के नवनियुक्त गवर्नर लोटे शेरिंग ने समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग को बताया कि रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 'कुछ सौ साइटों' की पहचान की गई है, जिनसे मौजूदा क्षमता में 20 गीगावाट की ग्रोथ का अनुमान है. शहर का निर्माण 1,000 वर्ग किलोमीटर में फैले समतल भूभाग पर किया जा रहा है.

Also Read: Dharavi Redevelopment: देवनार की 124 एकड़ जमीन अदाणी ग्रुप को आवंटित; महाराष्ट्र कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

शेरिंग ने ये भी कहा कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण (जो अभी भी डिजाइन के फेज में है) और एक इनलैंड पोर्ट बनाने पर भी बातचीत हुई है. इस क्षेत्र में, अभी तक एक छोटी हवाई पट्टी है जो एक सिंगल टर्बोप्रॉप विमानों की ही सर्विस दे सकती है. कई निवेशकों के साथ वर्तमान में चल रही चर्चाओं के बावजूद, शेरिंग ने कहा कि कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

ये रिपोर्ट गौतम अदाणी की भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात के चार महीने बाद आई है. मुलाकात के बाद उद्योगपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गेलेफू के लिए वांगचुक के विजन की सराहना की थी.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 16 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था, 'भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुंक से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भूटान के लिए वांगचुंक के दृष्टिकोण, कंप्यूटिंग सेंटर, डेटा फैसिलिटी समेत गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के लिए उनके महत्वाकांक्षी पर्यावरण अनुकूल मास्टरप्लान से मैं प्रेरित हूं. इन परिवर्तनकारी पहलों के साथ-साथ कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट पर सहयोग करने के लिए हम उत्साहित हैं.

NSE पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.74% बढ़कर 2,969.30 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.51% की गिरावट आई है।