अदाणी सक्षम ने मेटावर्स में लॉन्च किया स्किल सेंटर

स्थापना के 7 साल में अदाणी सक्षम ने 1.25 लाख लोगों को स्किल्ड बनाया है जिनमें से 56 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला.

अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की स्किल डेवलपमेंट विंग, अदाणी सक्षम (ASDC) ने मेटावर्स में स्किल सेंटर लॉन्च किया है. अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC) की स्थापना के 7 साल पूरे होने पर ये मेटावर्स में प्रवेश करने वाला दुनिया का पहला कौशल केंद्र बन गया है. फिलहाल इसकी शुरुआत दो पाठ्यक्रमों से हुई है.

इसके लॉन्च के साथ अदाणी फाउंडेशन भविष्य मे युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक के जरिए प्रशिक्षण देने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें कि अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC) को 16 मई, 2016 को भारत के युवाओं को कौशल प्रदान करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था.

मेटावर्स के साथ ASDC एक ऐसे फेज में कदम रख रहा है जहां वर्चुअल क्लासरूम के जरिए ज्ञान, कौशल और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा समागम हो रहा है. देश में हेल्थकेयर और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स की जरूरत को देखते हुए, ASDC ने मेटावर्स में जनरल ड्यूटी असिस्टेंस (GDA) और फायर सेफ्टी से जुड़े कोर्सेज को प्राथमिकता दी है. आने वाले वक्त में इसके जरिए और भी कोर्सेज मुहैया कराए जाएंगे. देश के 13 राज्यों के 40 ASDC केंद्रों में स्टूडेंट्स इन पाठ्यक्रमों के लिए मेटावर्स में नामांकन करा सकेंगे.

ASDC इन कोर्सेज को दुनिया भर के छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराएगा. कोई भी इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एडमिशन ले सकता है और कंप्यूटर के जरिए ये कोर्स कर सकता है. इसके साथ ही VR हेडसेट की सहायता के बिना अपनी स्क्रीन पर वर्चुअल क्लासरूम का अनुभव कर सकता है.

अपनी स्थापना के 7 साल में अदाणी सक्षम ने 1.25 लाख लोगों को स्किल्ड बनाया है जिनमें से 56 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है या वे अपना व्यापार कर रहे हैं. वर्तमान में अदाणी फाउंडेशन 19 राज्यों के 5,753 गांवों में संचालित है, जिससे 73 लाख लोगों का जीवन आसान हुआ है.