अदाणी ग्रीन एनर्जी को उत्तर प्रदेश में 1,250 MW एनर्जी स्टोरेज यूनिट लगाएगी

सब्सिडियरी अदाणी हाइड्रो एनर्जी फाइव ने UPPCL के साथ बिजली खरीद समझौता किया है.

Source: Adani Green

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की एक यूनिट ने उत्तर प्रदेश में 1,250 MW एनर्जी स्टोरेज यूनिट लगाएगी. पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट से एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी सप्लाई के लिए स्टेप-डाउन सब्सिडियरी ने हाइड्रो एनर्जी फाइव ने UPPCL के साथ बिजली खरीद समझौता किया है.

हालांकि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए नोटिफिकेशन में सौदे के मोनेटरी वैल्यू का खुलासा नहीं किया.

पिछले महीने, अदाणी ग्रीन एनर्जी की एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व ने उत्तर प्रदेश को 25 वर्षों के लिए 400 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए बोली जीती है. कंपनी को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से ग्रिड से जुड़े सोलर स्टोरेज से बिजली के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जिसे राजस्थान में 2.57 रुपये/ किलोवाट घंटे की दर से डेवलप किया जाना है.

Also Read: मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 5% उछला

अदाणी ग्रुप जोधपुर के भड़ला में 500 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क और जैसलमेर के फतेहगढ़ में 1,500 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क डेवलप कर रहा है. फतेहगढ़ सौर पार्क 9,981 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसकी कुल क्षमता 1,500 मेगावाट होगी.

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में उसने एनर्जी प्रोडक्शन में 45% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ दर कायम रखी है. अदाणी ग्रीन का शेयर वैल्यू 1% बढ़कर 952.7 रुपये/ शेयर पर बंद हुआ. इसकी तुलना में BSE सेंसेक्स में 0.65% की बढ़त हुई.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले सात विश्लेषकों में से छह ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है, जबकि एक ने इसे 'Sell' रेटिंग दी है.