अदाणी पोर्ट्स: 24 घंटे के भीतर दो रिकॉर्ड! US फंडिंग से किनारा... और अब लोड किए 20,586 मीट्रिक टन HR कॉइल

X पर एक पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि इसने साल 2020 और 2021 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Source: X@APSEZ

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.) ने 24 घंटे के भीतर दो रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धियां हासिल की है. श्रीलंका में कोलंबो पोर्ट डेवलप करने के लिए अमेरिकी वित्तीय मदद से इनकार करने के बाद APSEZ ने लोडिंग में नया रिकॉर्ड बनाया.

X पर एक पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि धामरा पोर्ट पर उसने BB-3 पर 20,586 मीट्रिक टन HR कॉइल लोड किए और साल 2020 और 2021 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसने एक ही दिन में 21 लोडेड रेक, 1 BCN और 13 अनलोडिंग/रिलीज रेक के साथ 35 रेक भी मैनेज किए.

कंपनी ने कहा, 'ये उपलब्धियां, उत्कृष्टता और नवाचार (Excellence and Innovation) के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती हैं. हम एक साथ और भी ज्‍यादा ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं.'

अपने दम पर प्रोजेक्‍ट पूरा करेगी APSEZ

इससे पहले कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वो श्रीलंका में कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल परियोजना को अपने दम पर पूरा करेगी और अमेरिका से वित्तीय सहायता नहीं लेगी. अपने आंतरिक स्रोतों का इस्‍तेमाल कर कंपनी इसे डेवलप करेगी.

एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि परियोजना सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है और अगले साल की शुरुआत में निर्धारित समय पर काम करने के लिए तैयार है.

पिछले साल, अदाणी ग्रुप को कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल के लिए US इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (DFC) से 553 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्‍ट अच्छी तरह से प्रगति पर है और अगले साल की शुरुआत में चालू होने की राह पर है. इसने कहा, 'प्रोजेक्ट को कंपनी के आंतरिक संसाधनों और कैपिटल मैनेजमेंट प्लान के जरिए फाइनेंस किया जाएगा. हमने DFC से फाइनेंस के लिए अपना अनुरोध वापस ले लिया है.'

एक बयान में, SLPA यानी श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी के चेयरमैन एडमिरल सिरीमेवान रणसिंघे (रिटायर्ड) ने इस बात पर जोर दिया कि एग्रीमेंट का दोबारा मूल्यांकन करने या इसको खत्म करने की कोई तत्काल योजना नहीं है.

शेयर पर बुलिश हैं एनालिस्‍ट

अदाणी पोर्ट्स का शेयर मूल्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.2% गिरकर 1,233.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.13% की बढ़त दर्ज की गई. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 18 विश्लेषकों में से 17 ने शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है और एक ने 'होल्ड' का सुझाव दिया है. 12 महीने के विश्लेषकों के टारगेट प्राइस का औसत 36.3% की संभावित बढ़त का संकेत देता है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी फंडिंग से किया किनारा; अपने दम पर करेंगे पूरा