बायजू रवींद्रन ने निवेशकों को दिलाया भरोसा, जल्द दुरुस्त करेंगे अकाउंटिंग प्रोसेस

नए CFO, अजय गोयल ने फाइनेंशियल रिजल्ट्स के लिए तय की डेडलाइन. फाउंडर ने कहा- गलतियां सुधारने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम.

Source: Company Website

मुश्किलों में फंसी एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी Byju’s ने अब डैमेज कंट्रोल पर काम करना शुरू किया है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने निवेशकों से सीधे बात की है और ये भरोसा दिलाया है कि कंपनी जल्द ही अपनी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स जारी करेगी और अपने अकाउंटिंग सिस्टम को भी मजबूत करेगी.

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया है कि निवेशकों के साथ हुई बातचीत में बायजू रवींद्रन ने ये माना कि वो ऐसा प्रोसेस बनाने में असफल रहे हैं जिससे अकाउंट्स को सही समय पर क्लोज किया जा सके. कंपनी के फाउंडर ने ये भी कहा कि नए CFO, अजय गोयल की मदद से अकाउंटिंग सिस्टम में सुधार पर काम किया जा रहा है.

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्‍यक्ति ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को बताया कि Byju’s ने अपने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि वो FY22 का ऑडिट सितंबर तक पूरा कर लेगी और अर्निंग रिपोर्ट फाइल कर देगी.

ऑडिटर और बोर्ड मेंबर्स का इस्तीफा

इसके पहले कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट (Deloitte) ने वित्तीय रिपोर्टिंग में देरी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था और साथ ही 3 अहम बोर्ड मेंबर्स ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. डेलॉयट को Byju’s ने 1 अप्रैल, 2020 को 5 साल के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया था. डेलॉयट का कार्यकाल 31 मार्च, 2025 को पूरा होना था, लेकिन इससे पहले ही उसने खुद को कंपनी से अलग कर लिया. इसके बाद Byju’s ने MSKA & Associates को नया ऑडिटर नियुक्त किया है.

उथल-पुथल भरा समय

Byju’s के लिए बीता एक साल काफी उथल-पुथल भरा रहा है. कई अहम निवेशकों ने कंपनी का वैल्यूएशन घटाया है. कंपनी, लेंडर्स के साथ 1.2 बिलियन डॉलर के कर्ज पर कानूनी लड़ाई में भी फंसी है. वित्तीय स्थिति में सुधार का हवाला देकर कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है. कंपनी ने छंटनी के नए दौर में 1,000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. हाल में कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर छंटनी के तरीके पर नाराजगी जताई है. आपको बता दें कि सबसे आखिरी फंडिंग राउंड में Byju’s की वैल्यूएशन $22 बिलियन दिखाई गई थी.

Also Read: Byju's की अनंत मुश्किलें! बोर्ड के 3 सदस्यों ने इस्तीफे की खबर पर लगाई मुहर