Byju’s के कर्जदाता बातचीत को राजी लेकिन ठुकराया सबके साथ अलग बैठक का प्रस्ताव

कर्जदाता चाहते हैं कि Byju's ग्रुप को एक ड्राफ्ट संशोधन प्रस्ताव भेजे. कंपनी ने क्रेडिटर्स के साथ सोमवार को तय बैठक को रद्द कर दिया था.

BYJU'S CEO Raveendran.

Byju's के कर्जदाताओं के समूह का कहना है कि वो मुकदमे और अन्य विवादों के समाधान के लिए कंपनी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. लेकिन वो Byju's के साथ अलग-अलग बैठक (one-on-one meeting) नहीं करेंगे. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

क्या चाहते हैं कर्जदाता?

कर्जदाता चाहते हैं कि Byju's, कर्जदाताओं के समूह को एक ड्राफ्ट संशोधन प्रस्ताव भेजे. कंपनी ने क्रेडिटर्स के साथ सोमवार को तय बैठक को रद्द कर दिया था. इससे पहले लेंडर ग्रुप ने कॉरपोरेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत उन्हें आपस में बातचीत करके साथ में एक्शन लेना जरूरी है. Byju's और उसके कर्ज देने वालों के बीच एक टर्म लोन को लेकर विवाद चल रहा है. कंपनी पर आरोप है कि उसने डेट एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया है.

इससे एक हफ्ते पहले Byju's ने अपने टर्म लोन-B के कर्जदाताओं के खिलाफ न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. भारत की एडटेक कंपनी ने नवंबर 2021 में कर्जदाताओं से 1.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 9,800 करोड़ का कर्ज ले रखा है, जिसके भुगतान को लेकर कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है.

Also Read: Byju’s के मुकदमे को कर्जदाता समूह ने बताया आधारहीन, कहा- 'पेमेंट' की जिम्मेदारी से बचने के लिए किया केस