बायजूज के लिए मुश्किलें बढ़ीं, अमेरिकी लेंडर्स पहुंचे NCLT, इन्सॉल्वेंसी की अर्जी दी

बायजूज के प्रवक्ता ने कहा कि लेंडर्स का एक्शन नासमझी भरा और निराधार है. इस एक्शन जिस समय में लिया गया वो संदेह भी पैदा करता है.

Source: Company Website

बायजूज (Byju's) की दिक्कतें घटने के बजाय बढ़ती जा रही है. ताजा खबर है कि बायजूज के अमेरिकी कर्जदाता (Lenders) अपने पैसे की वसूली की लिए NCLT चले गए हैं. बायजूज को 1.2 बिलियन डॉलर का टर्म लोन (Loan) देने वाले लेंडर्स ने इन्सॉल्वेंसी की याचिका दायर की है.

बायजूज के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी लेंडर्स के एक्शन को नासमझी से भरा और निराधार बताया है. उसने कहा कि ये एक्शन जिस समय में लिया गया वो संदेह भी पैदा करता है क्योंकि अभी बायजूज की पेरेंट कंपनी ने अपने राइट्स इश्यू की शुरुआत की है.

  • अमेरिकी लेंडर्स की बायजूज के खिलाफ NCLT में इन्सॉल्वेंसी की अर्जी दी.

  • इन लेंडर्स ने बायजूज को $1.2 बिलियन का कर्ज दे रखा है.

बायजूज का घाटा बढ़ा

इससे पहले बायजूज ने रिपोर्टिंग पीरियड खत्म होने के करीब 22 महीने की देरी के बाद मंगलवार को FY22 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट दाखिल की थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑपरेशन से आय बढ़ी है और ये 5,014.6 करोड़ रुपये हो गई है.

कभी 22 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूएशन तक पहुंच चुकी एडटेक फर्म लंबे समय से वित्तीय संकट और कानूनी चुनौतियों से जूझ रही है. बायजूज की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न और रेडवुड इन्वेस्टमेंट्स और सिल्वर पॉइंट कैपिटल की अगुवाई में कर्जदाता के बीच एक साल से ज्यादा लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है. कंपनी ने कर्ज चुकाने में तकनीकी डिफॉल्ट किए थे.

बायजूज की पैसे जुटाने की योजना

वैल्‍यूएशन में कटौती से जूझ रही एड टेक फर्म 100 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. बायजूज ने कहा है कि फंड जुटाने के लिए कंपनी अपने वैल्यूएशन में 90% से अधिक की कटौती करेगी.

बायजूज ने 2 बिलियन डॉलर से कम की वैल्‍यूएशन पर फ्रेश शेयर्स के इश्‍यू के जरिये 100 मिलियन डॉलर जुटाना चाह रहा है. इस फंडिंग का इस्‍तेमाल कंपनी में स्‍टैबिलिटी यानी स्थिरता लाने और वेंडर्स को पेमेंट करने के लिए किया जाएगा. 

ब्लैकरॉक ने घटाई वैल्यूएशन

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक ने कंपनी की वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी. ब्लैकरॉक की बायजूज में 1% से भी कम हिस्सेदारी है. पिछले साल भी इन्‍वेस्‍टर्स ने कंपनी का वैल्यूएशन को डाउनग्रेड किया थी. नवंबर 2023 में प्रोसस ने बायजूज में अपनी हिस्सेदारी का वैल्यूएशन कम कर दिया था, जिसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर से कम हो गया था.

Also Read: BCCI vs Byju's: बातचीत से विवाद सुलझाना चाहती है बायजूज; ₹158 करोड़ के पेमेंट डिफॉल्ट से जुड़ा मामला, 7 फरवरी को अगली सुनवाई