Colgate-Palmolive India को मिला 248.74 करोड़ रुपये का टैक्‍स डिमांड नोटिस, ये है पूरा मामला

कुल डिमांड राशि 2,48,74,78,511 रुपये की है, जिसमें 79.63 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

Source: Company's X/Canva

FMCG सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) को ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े मामले में इनकम टैक्‍स अथॉरिटी ने 248.74 करोड़ रुपये का टैक्‍स डिमांड नोटिस दिया है.

रोजमर्रा की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख कंपनी (FMCG Giant) ने कहा कि वो इस आदेश को अपीलीय ट्रिब्‍यूनल में चुनौती देगी. कंपनी ओरल केयर और पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्‍ट्स बनाती है.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कोलगेट-पामोलिव इंडिया (CPIL) ने शेयर मार्केट में दी गई जानकारी (रेगुलेटरी फाइलिंग) में कहा कि बीते 26 जुलाई को नोटिस मिला.

79.63 करोड़ रुपये केवल ब्‍याज के!

इनकम टैक्‍स की ये डिमांड 31 मार्च, 2021 को खत्‍म हुए वित्त वर्ष में ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित मामलों के लिए है.

CPIL ने कहा, 'कंपनी को टैक्‍स असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए फाइनल असेसमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है. इसमें 2,48,74,78,511 रुपये की डिमांड की गई है. कुल डिमांड राशि में 79.63 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

वित्तीय परिचालन पर कोई असर नहीं: CPIL

कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ इनकम टैक्‍स अपीलेट ट्रिब्‍यूनल के समक्ष अपील दायर करेगी. CPIL ने कहा, 'इस आदेश के कारण कंपनी के फाइनेंशियल ऑपरेशन या किसी अन्य गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पिछले असेसमेंट वर्षों में की गई अस्वीकृतियों के खिलाफ कंपनी ने पहले ही अपील दायर कर दी है.'

Also Read: OLA Electric IPO: इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय, 2 अगस्‍त से लगा सकेंगे पैसे