मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi Redevelopment Project) का लक्ष्य 'सभी के लिए आवास' उपलब्ध कराना है और इसके साथ ही सभी के लिए आजीविका की सिक्योरिटी भी सुनिश्चित करना है. ये बात धारावी पुनर्विकास परियोजना के CEO SVR श्रीनिवास ने कही है.
ANI के साथ एक इंटरव्यू के दौरान CEO SVR श्रीनिवास ने इस परियोजना के बारे में बताया कि ये न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की नींव रखने पर केंद्रित है. बल्कि रेसिलिएंट इकोलॉजी का निर्माण भी करती है. इसका उद्देश्य झुग्गी-मुक्त मुंबई बनाना है. ये व्यापक दृष्टिकोण है और इसके माध्यम से झुग्गी-मुक्त महाराष्ट्र बनना है. ये मुंबई के पुनर्विकास के लिए महत्वपूर्ण और केंद्रीय परियोजना है. इसलिए ये झुग्गी-मुक्त भारत की दिशा में भी एक कदम है.
उन्होंने कहा, 'हमारा मोटो सभी के लिए आवास देना है. जहां तक आवास का सवाल है, इस प्रक्रिया में किसी को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए. ये भारत में अब तक की सबसे समावेशी स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) परियोजना है. इस परियोजना का उद्देश्य एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी क्षेत्र को एक सुनियोजित टाउनशिप में विकसित करना है.'
श्रीनिवास ने एशिया की सबसे बड़ी बस्तियों में से एक को एक स्थायी शहरी स्थान में बदलने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला है. उन्होंने ये भी कहा कि DRP केवल घर देने के लिए ही नहीं बल्कि आजीविका को संरक्षित करने की ओर अधिक इच्छुक है.
पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने DRP को मंजूरी दी थी. ये मास्टर प्लान मुंबई शहर के बीचों-बीच मौजूदा संपत्ति पर धारावी के निवासियों के लिए एक विश्व स्तरीय डिस्ट्रिक्ट बनाने का एक प्रयास है. DRP एक अनूठा अवसर है जो धारावीकरों के जीवन और रहने की स्थिति को बदल देगा. इस परियोजना का उद्देश्य बेहतरीन इंफ्रा और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करना है.
DRP के मुताबिक, इसकी नींव तीन मार्गदर्शक सिद्धांतों पर रखी जाएगी: पुनर्विकास के माध्यम से आर्थिक परिवर्तन को आगे बढ़ाना, रेसिलिएंट इकोलॉजी और इंफ्रा का निर्माण करना और एक न्यायसंगत धारावी को बढ़ावा देना.
इस आवासीय परियोजना में बड़े शहर से लेकर छोटे सामुदायिक खेल के मैदान तक के इनहाउस ग्रीन और सार्वजनिक स्थान होंगे. ये परियोजना धारावी के निवासियों के लिए गुणवत्ता को और बढ़ाएगी. धारावी के केंद्र में एक बड़े सक्रिय सार्वजनिक खुले स्थान की योजना बनाई जा रही है, जो न केवल निवासियों की बल्कि पूरे मुंबई शहर की मनोरंजन आवश्यकताओं को पूरा करेगा.