DLF ने हॉस्पिटल सेक्टर में रखा कदम, मेदांता के साथ बड़ी डील, दिल्‍ली में बनाएंगे 400 बेड वाला मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल

नए ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50 साझेदारी होगी. इसमें DLF एक स्‍ट्रैटेजिक निवेशक होगा, जबकि मेदांता अस्पताल ऑपरेट करेगा.

Source: Medanta/DLF/Canva

रियल्‍टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी DLF ने हॉस्पिटल सेक्टर में अपना कदम रख दिया है. DLF दिल्‍ली में 400 बेड वाला मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल बनााएगी.

इसके लिए रियल एस्टेट की इस दिग्गज कंपनी ने मेदांता (Global Health Ltd.) के साथ डील की है. दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश में इस अस्‍पताल को शुरू करने के लिए दोनों एक नई कंपनी बनाएंगे. नए ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50 साझेदारी होगी. इसमें DLF एक स्‍ट्रैटेजिक निवेशक होगा, जबकि मेदांता अस्पताल ऑपरेट करेगा और ऑपरेशनल कंट्रोल अपने पास रखेगा.

मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मजबूत होगा: DLF

DLF के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा, हम दक्षिण दिल्ली में एक ऐसी जगह पर विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने वाले हैं, जो हमारी कंपनी के ऑरिजिन के साथ करीब से जुड़ा है. नया अस्पताल, दिल्ली में मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करेगा, साथ ही दिल्ली-NCR और उसके आसपास के लोगों की लाइफ-क्‍वालिटी में सुधार के लिए अपने कमिटमेंट को मजबूत करेगा.

वन स्‍टॉप सॉल्‍युशन बनेगा अस्‍पताल: डॉ त्रेहन

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के चेयरमैन और MD डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, 'हमारा नया अस्पताल मेदांता की फेमस क्लिनिकल एक्‍सपर्टीज और पेशेंट केयर क्‍वालिटी को दिल्ली के लोगों के करीब लाएगा. ये एक छत के नीचे कई विश्‍वस्‍तरीय इलाज की पेशकश करेगा, जिसके लिए मेदांता जाना जाता है.'

Source: Medanta/Global Health ltd

उन्होंने कहा कि नया अस्पताल सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए वन-स्टॉप सॉल्‍युशन बन जाएगा. इससे न केवल दिल्‍ली, बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों की बड़ी आबादी को लाभ होगा.

किन-किन बीमारियों का होगा इलाज?

दिल्‍ली में बनने वाले सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज होगा. इसमें एक व्यापक कैंसर देखभाल इकाई होगी, जो एक छत के नीचे शुरू से अंत तक ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट की पेशकश करेगी.

DLF और मेदांता के एक संयुक्त बयान के अनुसार तैयार होने के बाद ये अस्‍पताल, हार्ट (Cardiac Sciences), न्‍यूराे (Neuro Sciences), आर्थोपेडिक्स (Orthopaedics), किडनी (Kidney), यकृत (Liver), फेफड़े (Lung) और हार्ट ट्रांसप्‍लांट (Heart Transplant), गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology) और चेस्‍ट सर्जरी (Chest Surgery) सहित 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटी में मेडिकल और सर्जिकल सेवा देगा.

अपने नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी मेदांता

मेदांता अपनी गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली फैसिलिटी काे ऑपरेट करेगी, जो कि गुरुग्राम में अपने मौजूदा 1,391 बिस्तरों वाले फ्लैगशिप अस्पताल और नोएडा में निर्माणाधीन फैस‍िलिटी (550 बेड) को दक्षिणी दिल्ली में नए अस्पताल से जोड़ेगी.

मेदांता ब्रांड के तहत, कंपनी के पास वर्तमान में 5 अस्पतालों (गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना) का नेटवर्क है. 4.7 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले, इसके ऑपरेशनल अस्पतालों में जून तक 2,725 बेड इंस्‍टॉल थे.

Also Read: रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये, इस स्कीम में कर सकते हैं निवेश