'UPS एक नई स्‍कीम, NPS की जगह नहीं लाई गई', कांग्रेस के यू-टर्न वाले आरोप पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स पर इंडेक्सेशन लाभ को बहाल करने के कदमों का बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये भी पलटी मारना नहीं है, बल्कि बदलाव है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि UPS यानी यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम एक नई योजना है, इसे NPS यानी नेशनल पेंशन स्‍कीम की जगह नहीं लाया गया है.

कांग्रेस पर भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि ये कोई पलटी मारने वाला कदम नहीं है. यह OPS (पुरानी पेंशन योजना) और NPS (नेशनल पेंशन सिस्‍टम) से अलग है. ये स्पष्ट रूप से एक नया पैकेज है.

पेंशन पर सरकार का यू-टर्न नहीं

कांग्रेस के इस आरोप पर कि सरकार ने पेंशन योजना पर ‘यू-टर्न’ लिया है, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पेंशन योजना में सुधार किया है और ये यू-टर्न नहीं है. उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस व्यापक अध्ययन के बिना टिप्पणियां करती हैं, जो पहले नहीं होता था.

उन्होंने अपने पिछले फैसले, मसलन लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स पर इंडेक्सेशन लाभ को बहाल करने के कदमों का बचाव करते हुए कहा कि ये भी पलटी मारना नहीं है, बल्कि बदलाव है.

UPS एक बेहतर स्‍कीम

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल ही में घोषित UPS बेहतर पेंशन स्‍कीम है और इससे ज्यादातर सरकारी कर्मचारी संतुष्ट हो पाएंगे.

सीतारमण ने कहा कि UPS को इस तरह तैयार किया गया है कि यह हर कैलकुलेशन में उपयुक्त बैठता है और सरकार पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश राज्य UPS को अपनाएंगे क्योंकि इसमें कर्मचारियों के लिए बहुत सारे लाभ हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना लाने की मंजूरी दी थी.

Also Read: UPS Explainer: क्‍या है यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम, क्‍या हैं इसकी खूबियां; ये OPS और NPS से कितना अलग है?