Foxconn के अधिकारियों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राज्य में निवेश पर हुई चर्चा

हाल ही में कंपनी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात की थी और उन्हें 8,800 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का प्रस्ताव दिया था.

Source: Foxconn Website

टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के शीर्ष अधिकारियों ने तमिलनाडु में निवेश के अवसरों को लेकर मुख्यमंत्री MK स्टालिन से मुलाकात की है. फॉक्सकॉन, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल इंटरनेट के लिए टोटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.

उद्योग मंत्री और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी, फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ब्रांड चैंग और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने तमिलनाडु में निवेश के अवसरों को लेकर चर्चा की. उद्योग मंत्री T R B राजा, चीफ सेक्रेटरी शिव दास मीना भी बातचीत के लिए मौजूद रहे. फॉक्सकॉन अधिकारियों की तमिलनाडु सरकार के साथ बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

Also Read: भारत में कारोबार विस्तार करेगी फॉक्सकॉन, एप्पल से खरीदे उपकरण

इससे पहले कर्नाटक सरकार के साथ हुई थी चर्चा

हाल ही में कंपनी के अधिकारियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात की थी और उन्हें 8,800 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का प्रस्ताव दिया था. फॉक्सकॉन एप्पल के लिए iPhone की बड़ी असेंबलर है. उसने कर्नाटक में देवणहल्ली इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट रीजन (ITIR) में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ 8,800 करोड़ रुपये का सप्लीमेंटरी प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है.

इस महीने की शुरुआत में, फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर ज्वाइंट वेंचर के समझौते से पीछे हटने का फैसला किया था. वेदांता-फॉक्सकॉन JV ने गुजरात में भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने का ऐलान किया था. इसमें करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्लान था.

Also Read: फॉक्सकॉन ने वेदांता का साथ छोड़ा, सेमीकंडक्टर पर बड़ी डील खत्म