Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर, जानिए आखिर क्यों बढ़ रहे दाम?

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं.

Source : NDTV Profit

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold Price) की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. घरेलू बाजार में भी सोने के भाव तेज हुए हैं. त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं.

ऐसे में अगर आप सोना और चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज आपको सोना-चांदी किस भाव पर मिलने वाला है.

सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार को करीब 1% से की तेजी देखी गई है, क्योंकि अमेरिकी फेड द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. वहीं चंडी की कीमतों में 1% से अधिक की तेजी देखी गयी है.

Also Read: क्यों बढ़ीं सोने की कीमतें, फेड पॉलिसी का सोने के दामों पर होगा कितना असर?

क्या है सोने के रेट

MCX यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोने के रेट में फिर तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना करीब 450 रुपये/10 ग्राम तक महंगा हुआ है, सोने का अक्टूबर वायदा 73,275 रुपये/10 ग्राम पहुंच गया है.

चांदी की कीमत?

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 87606 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला है. आज MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 840 रुपये/किलो चढ़ा है चांदी का भाव इंट्राडे में 87,940 रुपये/किलो तक पहुंच गया है.

क्यों बढ़े दाम?

अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और ब्याज दर में कटौती की संभावना के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सहारा मिला है.

मिडिल ईस्‍ट में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और यूक्रेन व रूस के बीच बढ़ते संघर्ष ने गोल्ड में तेजी के ट्रेंड को और समर्थन दिया.

डिमांड के कारण गोल्ड फ्यूचर्स लगातार 3 सेशन के लिए आलटाइम हाई पर पहुंचा. हालांकि, सितंबर महीने के दौरान गोल्ड की कीमतों में कभी-कभी गिरावट आई, क्योंकि CPI में कमी और मजबूत रिटेल बिक्री सहित मिले जुले अमेरिकी डेटा, फेड की मॉनेटरी पॉलिसी पर कोई डायरेक्शन देने में विफल रहे है .