फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल सकती है छूट, सितंबर के मध्य तक आ सकती है FAME-III सब्सिडी योजना

FAME-II योजना पांच साल तक चली. इस योजना में 11,500 करोड़ की सब्सिडी दी गई थी.

देश में सितंबर के मध्य तक सरकार FAME-III सब्सिडी योजना की घोषणा कर सकती है. जिससे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव मार्केट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी आएगी. सूत्रों ने NDTV प्रॉफिट को ये जानकारी दी है.

सूत्रों ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि FAME-III सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी. हालांकि उन्होंने इस योजना के बजट का खुलासा नहीं किया.

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज, वित्त मंत्रालय, नीति आयोग के साथ-साथ ऑटो उद्योग लॉबी- कमोबेश सभी स्टेकहोल्डर इस पर राजी है. सूत्रों ने ये भी कहा कि ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण और सब्सिडी के विस्तार पर अड़चन बनी हुई है.

Also Read: FAME-II सब्सिडी हुई कम, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के दाम बढ़ना शुरू

FAME-II योजना पांच साल तक चली. इस योजना पर कुल 11,500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. 31 मार्च, 2024 को इसकी समाप्ति के बाद इस योजना को 500 करोड़ रुपये के बजटीय राशि के साथ चार महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. अभी तक कुल मिलाकर, FAME-II योजना में FY20-24 में 13,21,800 इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी दी गई है.