घरेलू बाजार में गोल्ड की कीमतों में तेजी के कारण अक्टूबर में भारत में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में रिकॉर्ड निवेश हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों ने जुलाई में गोल्ड ETFs में 1,962 करोड़ रुपये लगाए हैं.
अगस्त में गोल्ड ETF में निवेश रिकॉर्ड 1,611 करोड़ रुपये पर पहुंचा था, लेकिन सितंबर में इनफ्लो में कमी आई और ये 1,233 करोड़ रुपये रहा. यहां लगातार छठवां महीना है, जब गोल्ड ETFs में नेट इनफ्लो की स्थिति रही है.
भारत में गोल्ड ETFs का नेट AUM अक्टूबर में 44,545 करोड़ रुपये रहा. ध्यान रहे कि AUM में गोल्ड प्राइस की ग्रोथ भी प्रदर्शित होती है. अक्टूबर 2023 से AUM में 59% की ग्रोथ हुई है, पिछले महीने फेस्टिव डिमांड के कारण घरेलू हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में 5.3% तक की बढ़ोतरी हुई है.
SS वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने कहा, 'इस फेस्टिव सीजन में गोल्ड ETFs में निवेश को लेकर लोग बड़ी संख्या में उत्साहित रहे, ये खपत के बजाय निवेश की तरफ बढ़ रहे रुझान को दिखाता है. ऊपर से सरकार ने नए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी नहीं किए, इससे भी इनफ्लो बढ़ा और अनिश्चित दौर में वेल्थ प्रोटेक्शन और ग्रोथ के लिए गोल्ड ETF के लिए पसंद और मजबूत हुई.'
RBI ने इस साल फरवरी से कोई नया SGB जारी नहीं किया है. SGB में आठ साल के बॉन्ड पर 2.5% वार्षिक ब्याज मिलता है.
इंडिया गोल्ड ETF में निवेश
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नए डेटा के मुताबिक वैश्विक गोल्ड ETFs में लगातार छह महीने से इनफ्लो जारी है, अक्टूबर में इस कैटेगरी में कुल 4.3 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ है. हाल के निवेश और रिकॉर्ड तोड़ सोने की कीमत ने वैश्विक गोल्ड ETFs के कुल AUM को 286 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया, जबकि होल्डिंग्स 43 टन बढ़कर 3,244 टन हो गई है.
म्यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अक्टूबर के दौरान कुल निवेश 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा है. सितंबर महीने में इंडस्ट्री से 71,114.08 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया था.
इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स ने अक्टूबर के दौरान निवेश में नया रिकॉर्ड बनाया. इक्विटी फंड में निवेश 21.7% बढ़कर 41,886.7 करोड़ रुपये पहुंच गया. अक्टूबर में SIP कंट्रीब्यूशन 25,322.74 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसकी तुलना में सितंबर में SIP कंट्रीब्यूशन 24,508.73 करोड़ रुपये और अगस्त में 23,547.34 करोड़ रुपये रहा था.