HUL ने इनोवेशन, प्रीमियमाइजेशन पर बड़ा दांव लगाया: क्या आपको ये शेयर खरीदना चाहिए?

HUL के शेयर की कीमत NSE पर 1.43% तक गिरकर 2,460.55 रुपये/ शेयर पर आ गई थी.

29 नवंबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के कैपिटल मार्केट्स डे पर कंपनी ने इनोवेशन, प्रीमियमाइजेशन और संपन्न कंज्यूमर की जरूरतों को पूरा करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है.

मैनेजमेंट ने प्रमुख ब्रैंडों को मजबूत, प्रीमियम प्रोडक्ट्स को पेश करके और डिजिटल सेल्स चैनलों का फायदा उठाकर मीडियम टर्म में डबल-डिजिट की अर्निंग ग्रोथ हासिल करने की अपनी रणनीति दोहराई है.

HUL पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,775 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • HUL की अर्निंग्स ग्रोथ प्रतिद्वंद्वियों से कमजोर रहने की उम्मीद

  • ब्यूटी केयर में मुकाबला बढ़ा

HUL पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,800 रुपये किया

  • 12% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • FY25-27 EPS में 3-7% की कटौती

  • कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से मार्जिन पर दबाव

HUL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,110 रुपये किया

  • अंडरवेट रेटिंग

  • HUL की अर्निंग्स ग्रोथ प्रतिद्वंद्वियों से कमजोर रहने की उम्मीद

HUL पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,400 रुपये किया

  • 'buy' रेटिंग

  • कंपनी का ध्यान फ्यूचर ग्रोथ पर

Also Read: HUL Q2 Results: मुनाफा 2.3% घटा, मार्जिन पर भी दबाव; ₹29/शेयर डिविडेंड का बड़ा ऐलान

मैनेजमेंट कमेंट्री

HUL के मैनेजमेंट ने कहा कि मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. शहरी डिमांड में नरमी, ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे सुधार और पाम ऑयल और चाय जैसी प्रमुख वस्तुओं पर महंगाई का दबाव है. हालांकि, कंपनी प्रीमियमाइजेशन, डिजिटल ट्रेड चैनल और टेक्नोलॉजी इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करके इन चुनौतियों को कम करने की योजना बना रही है.

Source : NDTV

सोमवार के कारोबार में HUL का शेयर 0.69% या 17.15 रुपये गिरकर 2,479 रुपये/ शेयर पर बंद हुआ.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, HUL पर नजर रखने वाले 43 एनालिस्ट में से 26 ने स्टॉक को 'BuY' रेटिंग दी है, 14 ने 'Hold' की सलाह दी है और तीन ने 'Sell' की सलाह दी है.

Also Read: HUL Q2 Results: मुनाफा 2.3% घटा, मार्जिन पर भी दबाव; ₹29/शेयर डिविडेंड का बड़ा ऐलान