देश की दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने दूसरी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. अक्टूबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.3% घट गया है. पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,657 करोड़ रुपये था.
हालांकि सालाना आधार पर कंपनी की आय में 2% की बढ़त देखने को मिली है. आय 15,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,926 करोड़ रुपये हो गई है. वही बात करें कंपनी के EBITDA की तो ये 0.1% घटा है. EBITDA 3,797 करोड़ रुपये से घटकर 3,793 करोड़ रुपये हो गया है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में HUL के कमजोर नतीजों के अनुमान किया था लेकिन नतीजे अनुमान से भी खराब आए है.
मुनाफा 2.3% घटा, 2,657 करोड़ से घटकर 2,595 करोड़ रुपये
आय 2% बढ़ी, 15,623 करोड़ से बढ़कर 15,926 करोड़ रुपये
EBITDA 0.1% घटा, 3,797 करोड़ से घटकर 3,793 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.3% से घटकर 23.8%
HUL के बोर्ड ने 29 रुपये/ शेयर के कुल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
दूसरे बड़े एलान की बात करे तो कंपनी अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग कर रही है. टर्नओवर के हिसाब से आइसक्रीम कारोबार कुल कारोबार का 3% हिस्सा है. कंपनी इसे बेचने या अलग से लिस्ट करने पर फैसला ले सकती है