FMCG Sector Growth: सरकारी नीतियों से बढ़ी परचेजिंग पावर! इस साल इंडस्‍ट्री में दमदार ग्रोथ की उम्‍मीद

FMCG सेक्टर की वैल्यू अब 9.1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गई है. देश की आर्थिक ग्रोथ के साथ रोजगार पैदा करने में भी इसकी अहम भूमिका है.

Source: Unsplash

पर्सनल केयर से लेकर पैकेज्‍ड फूड प्रोड्क्‍ट्स वाले FMCG सेक्‍टर की ग्रोथ इस साल अच्‍छी रहने की उम्‍मीद है. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि 2024 में FMCG यानी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की ग्रोथ 7% से 9% रह सकती है.

इसके पीछे सरकार की नीतियों को कारण बताया गया है, जिनकी बदौलत कंज्‍यूमर्स कंजप्‍शन बढ़ा है, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी चिंता जताई गई है कि FMCG सेक्टर को महंगाई के दबाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, कंज्यूमर कॉन्फिडेंस भी कमजोर है.

इन पहलुओं का मतलब हुआ कि उपभोक्ता, गैर-जरूरी सामानों पर खर्च करने से बच सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद FMCG सेक्टर अच्छी ग्रोथ कर सकता है. कारण कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ा रही है. इससे लोगों के हाथ में पैसे आने की उम्मीद है.

वैल्‍यू 9 लाख करोड़ के पार

FMCG सेक्टर की वैल्यू अब 9.1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गई है. देश की आर्थिक ग्रोथ के साथ रोजगार पैदा करने में भी इसकी अहम भूमिका है.

₹1.7 लाख करोड़
है FMCG ऑनलाइन सेल की वैल्‍यू

ब्लिंकिट, बिग-बास्‍केट, फ्लिपकार्ट, इंस्‍टामार्ट जैसे प्‍लेटफॉर्म्स की बदौलत FMCG की ऑनलाइन बिक्री बढ़ रही है, जिसकी वैल्‍यू करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये है. D2C यानी डायरेक्ट टु कंज्यूमर में तेज ग्रोथ बताती है कि कंज्‍यूमर्स की खरीदारी का तरीका किस कदर बदल रहा है.

संघर्ष के बाद दिखा उछाल

कोरोना महामारी के बाद FMCG इंडस्ट्री संघर्ष कर रही थी. खासकर, ग्रामीण इलाकों की डिमांड कई तिमाहियों तक लगातार गिरी हुई रही थी, क्योंकि कोविड से रोजगार को कड़ी चोट पहुंची थी और लोगों ने खर्च काफी कम कर दिया था. हालांकि, अब स्थिति काफी हद तक सुधर गई है. 2023 की दूसरी छमाही में वॉल्यूम और प्राइस ग्रोथ उछाल देखा गया.

अच्‍छी बारिश हुई तो ज्‍यादा ग्रोथ तय

रिपोर्ट के मुताबिक, गति शक्ति और अमृत काल विजन 2047 जैसी प्रमुख सरकारी पहलों ने FMCG सेक्टर की नींव को मजबूत करने और लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. इनकी वजह से FMCG सेक्टर के लिए रिस्‍क इंडेक्‍स 68 से घटकर 66 हो गया है. अगर माॅनसून उम्‍मीद के मुताबिक अच्छा रहता है, तो FMCG सेक्टर की ग्रोथ और बेहतर रह सकती है.

Also Read: FMCG सेक्‍टर के लिए 'चमकता सितारा' बना हुआ है ग्रामीण भारत, शहरों में धीमी पड़ी रफ्तार! क्‍या है वजह?

जरूर पढ़ें
1 FMCG सेक्‍टर के लिए 'चमकता सितारा' बना हुआ है ग्रामीण भारत, शहरों में धीमी पड़ी रफ्तार! क्‍या है वजह?
2 Budget 2024: कंज्यूमर खर्च बढ़ाने के लिए सरकार की $6 बिलियन की योजना; इनकम टैक्स में कटौती और बढ़ाई जा सकती है किसान सम्मान निधि
3 इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट के उभरते सेक्टर की टॉप 5 कंपनियां, जो देंगी तगड़ा मुनाफा!
4 Core Sector Growth: अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ 6.2% रही; कोयला, इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा बेहतर
5 कैसी है देश की आर्थिक सेहत? आज आएंगे Q4 GDP के आंकड़े, अर्थशास्त्रियों का अनुमान 7% रहेगी GDP ग्रोथ