FMCG सेक्‍टर के लिए 'चमकता सितारा' बना हुआ है ग्रामीण भारत, शहरों में धीमी पड़ी रफ्तार! क्‍या है वजह?

FY24 की दूसरी तिमाही में एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के तनाव में रहने की संभावना है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

FMCG यानी रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की घरेलू वस्तुओं की सेल्‍स ग्रोथ के लिए ग्रामीण भारत एक ‘चमकता सितारा' बना हुआ है. शुक्रवार को जारी कंतार (Kantar) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की दूसरी तिमाही में शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में FMCG सेल्‍स की बेहतर गति बरकरार रहने की उम्‍मीद है.

इनसाइट और कंसल्टिंग फर्म कंतार की रिपोर्ट के मुता‍बिक, 2024 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में FMCG कंपनियों के लिए शहरी बाजारों की तुलना में ग्रामीण भारत 'बेहतर ग्रोथ लेवल' बनाए रखेगा.

ग्रामीण भारत के बाजारों में उभार

रिपोर्ट में ग्रामीण बाजार को FMCG के लिए 'चमकता सितारा' (Bright Star) बताते हुए कहा गया है कि 2024 में इसमें 'पुनरुत्थान' की संभावना है. यानी बाजार के तौर पर ग्रामीण भारत में फिर से उभार होने की संभावना है. साल की दूसरी तिमाही में एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के तनाव में रहने की संभावना है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है.

क्‍या है उभार की वजह?

ग्रामीण इलाकों में इस बढ़ोतरी को इसी साल फरवरी में पेश अंतरिम बजट में सरकार की ओर से क्षेत्र-केंद्रित (Region-Centric) उपायों से मदद मिली है और इससे स्थिरता आई है.

कंतार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां लोकलुभावन यानी पब्लिक को लुभाने, आकर्षित करने वाले उपायों की उम्मीद की जा रही है. यानी इन राज्‍यों में सरकारें जन कल्‍याण के नाम पर बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.

कंतार की रिपोर्ट के अनुसार, 'हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और दूसरी छमाही में ग्रामीण बाजार के लिए लोकलुभावन उपायों में वृद्धि ही देखने को मिलेगी.

गांवों ने शहरों को पीछे छोड़ा

रिपोर्ट में कहा गया है, 'कोविड महामारी के बाद, ग्रामीण बाजार संकट में था और पिछली तिमाहियों में लगातार गिरावट का सामना करना पड़ा था. हालांकि ग्रामीण परिप्रेक्ष्य से 2024 की शुरुआत शानदार रही है. ग्रामीण इलाकों की ग्रोथ ने शहरों को पीछे छोड़ दिया है. ग्रामीण क्षेत्र ऊपर की ओर बढ़ रहा है.'

2023 के अधिकांश भाग के लिए, शहरी क्षेत्र ने मजबूत ग्रोथ नंबर बनाए रखा, लेकिन तेज ग्रोथ लॉन्‍ग टर्म के लिए टिकाऊ नहीं होता और इसलिए शहरी क्षेत्र में अब ब्रेक लग रहा है. ये आम तौर पर शहर-केंद्रित कैटगरीज (जैसे- नूडल्‍स, नमकीन, स्‍नैक्‍स) में सेल्‍स ग्रोथ की मंदी के साथ मेल खाता है, जो कोरोना महामारी के बाद से बढ़ रहा था.
के रामकृष्‍णन, MD, कंतार वर्ल्डपैनल (साउथ एशिया)

शहरी बाजार के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें लगातार तीन तिमाहियों से ग्रोथ नहीं देखी गई है. 2023 की दूसरी तिमाही के बेसिस पर संघर्ष कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्र के तनाव में रहने की संभावना है, जबकि ग्रामीण इलाका दूसरी तिमाही में अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है.

Also Read: FMCG प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ीं तो बिगड़ा घर का बजट, जानिए शैंपू से तेल, कॉफी तक कहां कितने बढ़े दाम?