इंफोसिस के हाथ से गया $1.5 बिलियन का AI कॉन्ट्रैक्ट

करीब 2 महीने पहले ही 15 साल तक चलने वाली ये डील साइन की थी. डील की कुल वैल्यू $1.5 बिलियन थी.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

कुछ ही महीने पहले मिली $1.5 बिलियन की AI डील टेक इंफोसिस (Infosys) के हाथ से निकल गई है. IT में करीब $250 बिलियन की आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री है, जिसमें फिलहाल अनिश्चितता का माहौल है और डील का टूटना भी इसी अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है

इंफोसिस ने शनिवार को बताया, '14 सितंबर 2023 को दिए गए डिस्क्लोजर्स में कंपनी ने एक ग्लोबल कंपनी के साथ MoU की जानकारी दी थी. मगर अब वो ग्लोबल कंपनी इस डील को अंतिम रूप देने के लिए मास्टर एग्रीमेंट नहीं करना चाहती है और वो MoU को रद्द करना चाहती है. ऐसे में इंफोसिस सहित दोनों कंपनियों ने मास्टर एग्रीमेंट पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.

14 सितंबर को, इंफोसिस ने ग्लोबल कंपनी के साथ 'मॉडर्नाइजेशन और बिजनेस ऑपरेशन सर्विसेज को AI सॉल्यूशंस के साथ एक बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरिएंस और देने के लिए' MoU साइन किया था.

15 साल तक चलने वाली ये डील $1.5 बिलियन की थी.

शुक्रवार को इंफोसिस का शेयर 1.68% चढ़कर 1,562 रुपये पर बंद हुआ था.

Also Read: राफेल नडाल होंगे इंफोसिस के ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर, 3 साल का करार