फॉक्‍सकॉन के आईफोन प्‍लांट में विवाहित महिलाओं की नो एंट्री! सरकार ने लिया एक्‍शन तो कंपनी ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्रालय के एक्‍शन के बाद कंपनी की ओर से सफाई जारी की गई है. कंपनी ने कहा कि नई नियुक्तियों में 25% विवाहित महिलाएं हैं.

Source: Foxconn Website

फॉक्‍सकॉन इंडिया (Foxconn India) के आईफोन प्‍लांट (iPhone Assembly Plant) में विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं दिए जाने की रिपोर्ट पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है.

केंद्रीय मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को स्वीकार किया, जिनमें विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बारे में लिखा गया. मीडिया स्‍टेटमेंट के अनुसार, तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की गई है.

केंद्रीय मंत्रालय के एक्‍शन के बाद कंपनी की ओर से सफाई जारी की गई है. कंपनी ने कहा कि नई नियुक्तियों में 25% विवाहित महिलाएं हैं. कंपनी ने उनकी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा है. इसके अलावा बताया कि कंपनी लिंग या धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं करती है.

लिंग के आधार पर भेदभाव स्‍वीकार नहीं

समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 (Equal Remuneration Act, 1976) की धारा 5 के अनुसार, किसी भी नौकरी के लिए पुरुषों या महिलाओं को काम पर रखने में कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. चूंकि इस प्रावधान को लागू करने और उसकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, इसलिए केंद्र ने उनसे रिपोर्ट मांगी है.

इसके अलावा, क्षेत्रीय मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय (Regional Chief Labour Commissioner Office) को भी केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय को इस बारे में रिपोर्ट करना होगा.

रिपोर्ट में क्‍या कहा गया था?

फॉक्सकॉन ने अपने आईफोन असेंबली प्लांट में विवाहित महिलाओं को नौकरी से बाहर रखे जाने का फैसला लिया है, जिसके बारे में मंगलवार को रॉयटर्स ने रिपोर्ट की थी. समाचार एजेंसी ने फॉक्सकॉन इंडिया के पूर्व मानव संसाधन कार्यकारी एस पॉल के हवाले से बताया कि फॉक्सकॉन आमतौर पर 'सांस्कृतिक मुद्दों' (Cultural Issues) और सामाजिक दबावों (Societal Pressures) के कारण विवाहित महिलाओं को काम पर नहीं रखता है.

फॉक्‍सकॉन ने दी सफाई

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्‍सकॉन ने अपनी सफाई में बताया है कि उनकी हायरिंग पॉलिसी में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि विवाहित महिला को हायर नहीं किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि उसक प्लांट में लगभग 70% महिला कर्मचारी है.'

कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स से किनारा करते हुए कहा, 'ये दावा उन महिलाओं ने किया होगा, जिनको काम पर नहीं रखा गया है. इस तरह की रिपोर्ट्स भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बदनाम करती है.'

कंपनी का दावा है कि वर्तमान में फॉक्सकॉन के प्‍लांट करीब 70% महिलाएं हैं. इस प्लांट में करीब 45,000 श्रमिक काम करते हैं

Also Read: आईफोन समेत एप्‍पल के अन्‍य प्रोडक्‍ट्स यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! सरकार ने क्‍यों जारी किया अलर्ट?